यह भी पढ़ेंः वेस्ट यूपी और दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश के लिए करना पड़ेगा इतने दिन इंतजार बुलेट और कीमती फर्नीचर की मांग पुलिस के अनुसार परतापुर के एक गांव निवासी युवती की शादी श्याम नगर क्षेत्र के युवक के साथ दो साल पहले तय हुई थी। आज दोपहर बारात गांव में पहुंची। निकाह की रस्मों से पहले ही दूल्हे और उसके परिजनों ने दुल्हन पक्ष के सामने बुलेट मोटरसाइकिल और कीमती फर्नीचर दिए जाने की मांग रख दी और मांग पूरी नहीं होने पर बारात वापस ले जाने की धमकी दी। ये सुनते ही दुल्हन पक्ष के लोगों ने हंगामा कर दिया।
यह भी पढ़ेंः जूनियर डॉक्टरों और स्टाफ ने मिलकर कर दिए शव के 10 एक्सरे, वजह जानकर चौंक जाएंगे दुल्हन ने भी इनकार कर दिया काफी देर तक हंगामा चलता रहा। इसके बाद दुल्हन पक्ष और गांव के लोगों ने बारात को बंधक बना लिया। हंगामा होते देख दुल्हन ने भी शादी से इनकार कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। दहेज मांगने के आरोप में पुलिस ने दूल्हे, उसके पिता समेत पांच लोगों को अपनी गाड़ी में बिठा लिया और थाने ले जाने लगी। इस पर बारातियों ने दूल्हे व उसके परिजनों को गाड़ी से खींचने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने लाठी फटकारकर बारातियों को वहां से भगा दिया। परतापुर इंस्पेक्टर का कहना है कि दोनों पक्षों ने थाने में एक-दूसरे पर आरोप लगाए और बाद में समझौता कर लिया।