मेरठ

24 हजार किताबों को एक साल से दबाए बैठा है शिक्षा विभाग

योगी सरकार सरकारी स्कूलों में बेहतर व्यवस्था को लेकर भले ही कितने भी दावे कर रही हो लेकिन बागपत जिले का हाल कुछ और ही है।

मेरठAug 04, 2018 / 01:00 pm

Rahul Chauhan

24 हजार किताबों को एक साल से दबाए बैठा है शिक्षा विभाग

बागपत। योगी सरकार सरकारी स्कूलों में बेहतर व्यवस्था को लेकर भले ही कितने भी दावे कर रही हो लेकिन बागपत जिले का हाल कुछ और ही है। कारण, यहां शिक्षा विभाग को बच्चों के भविष्य की चिंता नहीं है। यही कारण है कि छात्रों पर अभी तक भी किताबे नहीं है और शिक्षा विभाग एक साल से हजारों किताबों को दबाए बैठा है। अगस्त माह शुरू हो चुका है और किताबें विभागीय गोदामों में धूल फांक रही है। आलम यह है कि विज्ञान लैब के लिए आए उपकरण और कंप्यूटर तक गोदमों में सील पड़े हैं।
यह भी पढ़ें

बिजली के बिल पर भिड़ गए एसडीआे आैर बुजुर्ग, अफसर आैर गनर पर लगाए दाढ़ी नोचने के आरोप

योगी सरकार भले ही शिक्षा पर करोडों रुपये बहाए, स्कूली बच्चों को मुफ्त किताबे और उनके विकास के लिए अन्य सामग्री उपलब्ध कराये। लेकिन प्रशासनिक अधिकारी इसमें पलीता लगा रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह है कि बच्चों को किताबे और ड्रेस तक वितरण नहीं की जा सकी है। ऐसा ही लापरवाई का सच सामने आया है बागपत के शिक्षा विभाग का।
यह भी पढ़ें

योगी सरकार मेहरबान,इस बार कांवड़ियों पर होगी पुष्प वर्षा, मीट और शराब की दुकानों को लेकर सुनाया ये फऱमान

बता दें कि बागपत में पिछले वर्ष अप्रेल माह में जिले को करीब 24 हजार किताबें नव साक्षरों के लिए भेजी गई थीं। इन किताबों को सिसाना के प्राथमिक विद्यालय में रखवा दिया गया। लेकिन इसके बाद इनकी किसी ने सुध नहीं ली। किताबें सिसाना के स्कूल में रखी रही और बच्चे बिना किताब के ही अपनी पढ़ाई करते रहे।
यह भी देखें : इस शहर में अपराधियों को नहीं पुलिस का खौफ,मुखबिर को गोलियों से भूना

अध्यापकों का कहना है कि अभी तक भी उनको किताबे नहीं मिली है और एक ही किताब से कई बच्चों को पढ़ाना पड़ रहा है। लापरवाही का आलम यह है कि जिले को 24 हजार किताबे मिली और बच्चे किताबों से वंचित रहे। अब बरसात के मौसम में जब ये किताबे नष्ट होने लगी तो शासन के डर से इनको वितरण करने की तैयारी चल रही है। बीएसए चंद्रकेश यादव का कहना है कि किताबों को बीआरसी केंद्रों पर भिजवाना शुरू कर दिया गया है। जल्द ही इनका वितरण कर दिया जायेगा।

Hindi News / Meerut / 24 हजार किताबों को एक साल से दबाए बैठा है शिक्षा विभाग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.