एसडीएम पंकज प्रकाश राठौर ने बताया कि सरधना में पांडुकशिला रोड पर अपनी भूमि बताकर जैन समाज के लोग मन्दिर का निर्माण करने पहुंचे थे। वहीं पाल समाज के लोगों ने इसे अपनी और तालाब की जमीन बताते हुए विरोध कर दिया। इसको लेकर दोनों पक्षों के लोगो में खूनी संघर्ष हो गया। इसकी सूचना से पुलिस प्रशाासन में हड़कंप मच गया।
दो पक्षों में खूनी संघर्ष की सूचना पर एसडीएम पंकज प्रकाश राठौर समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। इस दौरान एसडीएम के सामने भी दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर ईंट पत्थर फेंके। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर जेसीबी से अवैध कब्जा ध्वस्त कर दिया। इसके बाद नगर पालिका ने यहां करीब 1300 मीटर जमीन सरकारी तालाब की बताई। नगर पालिका के अनुसार, यहां तीन साल पहले सात लाख के टेंडर से तालाब का जीर्णोद्धार कराया गया था। यहां विवाद के चलते नगर पालिका के दो तालाब गायब हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ दोनों समाज के लोगों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।