मेरठ

कोरोना के बाद ब्लैक फंगस का कहर, अकेले मेरठ में तीन की मौत

COVID-19 virus के बाद अब ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ रहा है। मेरठ के विभिन्न अस्पतालो में भर्ती हैं 40 से अधिक मरीज, वेस्ट के अन्य जिलों से भी मेरठ रेफर हो रहे मरीज, अब तक तीन की हो चुकी है मौत

मेरठMay 20, 2021 / 06:36 pm

shivmani tyagi

black fungus

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ ( meerut news ) वैश्विक महामारी कोरोना ( Corona virus ) के बाद अब ब्लैक फंगस ने कहर ढाया है। आलम यह है कि मेरठ जिले के विभिन्न अस्पतालों में ब्लैक फंगस से पीड़ित 42 मरीज भर्ती हैं। इनमें से अब तक तीन की मौत हो चुकी है। डॉक्टरों ने ब्लैक फंगस से निपटने के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए जनता से सावधान रहने की अपील की है। हालांकि सीएमओ का दावा है कि धीरे-धीरे हालात में सुधार हो रहा है। बताते चलें कि ब्लैक फंगस के चलते मेरठ में अब तक तीन लोगों की जान चली गई है।
यह भी पढ़ें

corona in up Latest Update: अब रोगियों पर पोस्ट कोविड सिंड्रोम का संकट, मुख्यमंत्री ने दिये ‘पोस्ट कोविड वार्ड’ तैयार करने के निर्देश

सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन ने बताया कि जिले के विभिन्न अस्पतालों में ब्लैक फंगस ( Black Fungus ) से पीड़ित 42 मरीज भर्ती हैं। मगर इनमें मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, बड़ौत, मेरठ और अन्य जिलों के मरीज भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह संक्रमण कोरोना में एस्ट्रॉयड के अधिक सेवन और लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रहने वाले मरीजों में ज्यादा फैला है लेकिन अब धीरे-धीरे हालात में सुधार हो रहा है। सीएमओ ने बताया कि ब्लैक फंगस से निपटने के लिए जिले के मेडिकल कॉलेज में इस संक्रमण के पीड़ितों के लिए एक अलग से वार्ड बनाया गया है। इसी के साथ एडवाइजरी जारी करते हुए सभी लोगों से इस संक्रमण से सावधान रहने की अपील की गई है।
यह भी पढ़ें

इन लोगों को चपेट में ले रहा ब्लैक फंगस, काली पड़ जाती है नाक और गलने लगती है हड्डियां

यह भी पढ़ें

दुर्लभ फंगल इन्फेक्शन है ब्लैक फंगस, इन लोगों को है सबसे ज्यादा खतरा, जानें- लक्षण और बचाव

Hindi News / Meerut / कोरोना के बाद ब्लैक फंगस का कहर, अकेले मेरठ में तीन की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.