मेरठ

किसान नेता ने कहा- सरकार को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए, कब तक करें आंदोलन, देखें वीडियो

Highlights

अस्पताल में इलाज करा रहे किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा
भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा- सरकार कर रही उत्पीड़न
प्राइवेट अस्पताल में चल रहा किसान नेता के पैर का इलाज

 

मेरठDec 05, 2019 / 02:08 pm

sanjay sharma

मेरठ। कुछ जिम्मेदारी सरकार की भी होती है। सब कुछ आंदोलन से ही थोड़ी होगा। यह कहना है भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत का। किसानों के गन्ना मूल्य वृद्धि के बारे में बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि अभी कांग्रेस आंदोलन कर रही है। कभी सपा करती है, बसपा करती है तो कभी रालोद किसान के लिए आंदोलन करता है। आखिर इन आंदोलनों से होता क्या है। ये आंदोलन किसानों की समस्या का हल नहीं हैं। कुछ जिम्मेदारी तो सरकार की भी बनती है। नरेश टिकैत ने कहा कि सरकारें किसानों का शोषण कर रही हैं। सरकारों को किसानों के हितों की बात करनी चाहिए। जो नहीं की जा रही। आज किसान अगर 400 रूपये गन्ने का रेट मांग रहा है तो क्या गलत कर रहा है। किसान को वाजिब दाम मिलना ही चाहिए।
यह भी पढ़ेंः नौनिहालों को बांटे स्वेटर की क्वालिटी पर उठाए सवाल, घोटाले का आरोप लगाकर एबीवीपी ने किया हंगामा

बता दें कि नरेश टिकैत बीमारी के चलते मेरठ के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह वही अस्पताल है जहां पर नरेश टिकैत के पिता दिवंगत चैधरी महेन्द्र सिंह टिकैत भी अपना इलाज कराने के लिए आते थे। नरेश टिकैत को उनके परिजन सुबह मेरठ के गढ़ रोड स्थित आनंद अस्पताल में लेकर आए। जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद उनको भर्ती होने की सलाह दी। भाकियू के जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के पैर के अंगूठे में चोट लगी थी। जिस कारण उसमें पस पड़ गई। उनके पैर में असहनीय दर्द हो रहा था। जिसके कारण उनकेा मेरठ लाना पड़ा। इससे पहले नरेश टिकैत ने अपने पैर को इलाज के लिए मुजफ्फनगर के कई चिकित्सकों को दिखाया था, लेकिन वहां पर कोई आराम नहीं मिलने के कारण उन्हें इलाज के लिए मेरठ आना पड़ा।
यह भी पढ़ेंः महिला अधिवक्ताओं ने कहा- हैदराबाद केस के आरोपियों को तालिबानी सजा मिलनी चाहिए, देखें वीडियो

इसके पहले उन्होंने पैर में अत्यधिक दर्द के कारण उपचार दिल्ली भी करवाया, लेकिन हालत सही नहीं होने के चलते उन्हें मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पैर की चोट के साथ शुगर की बीमारी है। चिकित्सकों ने उन्हें अस्पताल में ही भर्ती रखकर उपचार कराने की सलाह दी है। मेरठ में डॉक्‍टरों ने उनका उपचार भी शुरू कर दिया है। आनंद अस्पताल में नरेश टिकैत से मिलने वालों की भीड़ लगी हुई है।

Hindi News / Meerut / किसान नेता ने कहा- सरकार को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए, कब तक करें आंदोलन, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.