यह भी पढ़ें
अगले 24 घंटे में पूर्वी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश, तेज आंधी, आकाशीय बिजली का अलर्ट
रविवार को राकेश टिकैत सिवाया टोल ( toll )पर पहुंचे। यहां तमाम किसानों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जैसे खेत में जाते हो काम करने के लिए वैसे ही आंदोलन के लिए धरने पर जाना होगा। प्रदेश में थानेदार और पुलिस बंदूक लेकर जिला पंचायत सदस्य को तलाश रहे हैं। प्रदेश में अगला टार्गेट किसान की जमीन छीनने का होगा। गुजरात में अंबानी को खेती के लिए पांच गांव की जमीन अधिग्रहीत करके दी गई है ऐसा ही अब यूपी में होने वाला है। सात महीने से किसान धरने पर हैं और भारत सरकार गायब है वो मिल नहीं रही। यह भी पढ़ें