यह भी पढ़ें
तेजतर्रार आईएएस बी. चंद्रकला ने 1 जनवरी को दिया था यह मैसेज
IAS s officer b chandrakala” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/01/05/letter-20-1484922569_3932106-m.jpg”>वहीं इससे पहले भाजपा की तरफ से बी.चंद्रकला पर एक राजनीतिक दल को लाभ पहुंचाने के आरोप लगाए गए थे। हालांकि इस मामले में उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत सामने नहीं आए थे। दरअसल, 2017 में जब चंद्रकला मेरठ की जिलाधिकारी थीं, तब भाजपा महानगर अध्यक्ष ने उनकी शिकायत मुख्य निर्वाचन आयुक्त से की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि डीएम चंद्रकला पक्षपातपूर्ण रवैया दिखा रही हैं और समाजवादी पार्टी के एजेंट के रूप में काम कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने पत्र लिखकर डीएम के ट्रांसफर की मांग भी की थी। यह भी पढ़ें