उन्होंने इसकी शिकायत आयोग से दर्ज कराने की बात कही है। वहीं दूसरी ओर सरधना विधानसभा क्षेत्र में भी मतदान को लेकर गड़बड़ी की शिकायत गठबंधन प्रत्याशी अतुल प्रधान ने की है। आरोप है कि सरधना विधानसभा क्षेत्र के गांव लावड में पुलिस अधिकारियोंं द्वारा सैनी समाज की महिलाओं के घर पहुँचकर बदसलूकी की गईं और भाजपा के लिये मत डालने का दबाब बनाया जा रहा है। गठबंधन प्रत्याशी अतुल प्रधान का कहना है कि ऐसे लोगो के होते चुनाव निपष्क्ष होना असंभव है। उन्होंने उन्होंने डीएम व मेरठ पुलिस से की निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है।
यह भी पढ़े : UP Assembly Elections 2022 : सेहरा और शेरवानी पहनकर मतदान करने पहुंचा दुल्हा बलराम,3070 बूथों पर डाले जा रहे वोट मतदान केंद्रोंं पर हंगामे की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी मेरठ के बालाजी ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी व अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित रहे। अधिकारियों ने हंगामा करने वालों और बूथ पर गड़बड़ी करने वालों केा सख्त चेतावनी दी।