यह भी पढ़ेंः उपचुनाव Result: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के बाद हुकुम सिंह के गढ़ में गठबंधन की सेंध ने बदली जमीन यह भी पढ़ेंः उपचुनाव Result: इन्हें जिसकी तलाश थी, वह मुकाम कैराना में हासिल कर लिय स्थानीय नेताआें से त्रस्त थी जनता कैराना मेें भाजपा की हार पर इस फायरब्रांड विधायक ने खुलकर हार का ठींकरा अपनी पार्टी के नेताआें पर फोड़ा है। संगीत सोम ने कहा कि कैराना की जनता स्थानीय जनप्रतिनिधियों से परेशान आैर नाराज थी। जनता इन जनप्रतिनिधियों से त्रस्त थी। हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान लोगों ने उनसे अपनी नाराजगी जाहिर नहीं की थी, लेकिन वोटिंग से जाहिर होता है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि इस हार की बड़ी वजह रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रतिनिधियों को समय-समय पर जनता के बीच जाना चाहिए था आैर उनकी परेशानी पूछनी चाहिए थी, लेकिन एेसा नहीं किया गया।
यह भी पढ़ेंः उपचुनाव Result: जीत के जश्न में सपाइयों ने पुलिस आैर पीएसी के जवानों से कहा- आपके दिन बहुरने वाले हैं यह भी पढ़ेंः उपचुनाव Result: हार के बाद अपनी पार्टी के बारे में यह क्या कह गए भाजपा नेता भाजपा नेताआें ने डाला था डेरा सरधना विधायक संगीत सोम समेत मेरठ जनपद के तमाम पार्टी नेता कैराना गए थे आैर इन्होंने जमकर वहां भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार किया था, लेकिन रालोद उम्मीदवार तबस्सुम हसन की धमाकेदार जीत ने भाजपा हार्इकमान को सोचने पर मजबूर कर दिया है। यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा की थी आैर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी के प्रचार में हिस्सा लिया था।