यह भी पढ़ेंः मायावती के सबसे भरोसेमंद रह चुके डीजीपी ने उनके खास सिपाही पर दिया बड़ा बयान यह भी पढ़ेंः अवैध संबंध में हत्या के मामले में पुलिस भेज चुकी एक को जेल, दोबारा जांच में मामला ही पलट गया पन्ना प्रमुख और बूथ प्रभारी को मिली जिम्मेदारी भाजपा ने घर से वोट निकालने के लिए बड़े नेताओं के साथ संगठन की ओर से पन्ना प्रमुख और बूथ प्रभारी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। जिनकी डयूटी रविवार शाम से ही शुरू हो जाएगी। इनकी जिम्मेदारी तय कर दी गई है। पन्ना प्रमुख और बूथ प्रभारी को मिलकर काम करना होगा। दोनों की जिम्मेदारी वोटरों को बूथ तक लाकर वोट डलवाने की है। इसके साथ ही वार्ड प्रभारी की जिम्मेदारी भी तय की गई है। ये वार्ड प्रभारी अपने-अपने वार्ड में हर एक घंटे में पड़े वोटों की जानकारी कर उसका प्रतिशत लोकसभा चुनाव प्रभारी को देते रहेंगे। इसमें जहां भी वोट प्रतिशत में कमी आएगी, वहां पर तत्काल बूथ प्रभारी को अधिक तत्परता के साथ वोट निकलाने होंगे।
यह भी पढ़ेंः कैराना उपचुनाव रालोद के लिए संजीवनी से कम नहीं, कर ली है एेसी तैयारी यह भी पढ़ेंः मेरठ की कुरैशियान मस्जिद की इस विशेषता को जानकर आप हो जाएंगे हैरान संघ ने की समीक्षा मेरठ शंकर आश्रम में संघ के वरिष्ठ अधिकारियों ने कैराना और नूरपुर चुनाव की समीक्षा की। इस दौरान संघ के कार्यकर्ताओं की दोनों ही उपचुनाव में मतदान के दिन जिम्मेदारी तय की गई है। संघ के कुछ कर्मठ और जूझारू कार्यकर्ताओं के भी दोनों उपचुनाव में मतदान के दिन ड्यूटी पर भेजा गया है।