यह भी पढ़ेंः Tasty-Tasty: घर पर 15 मिनट में बनाएं सेहत के लिए लाभकारी और स्वादिष्ट ‘शर्मीला पुलाव’ स्वास्थ्य विभाग की तैयारी देख सांसद राजेन्द्र अग्रवाल संतुष्ट भी हुए। निरीक्षण के बाद सांसद ने लोगों से अनुरोध किया कि जितनी अधिक सतर्कता बरत सकते हैं तो बरतें। उन्होंने लोगों से कहा कि किसी से हाथ न मिलाएं। सभी से दूर से नमस्ते करें। बाहर से कहीं से भी आए हाथ को तुरंत धोएं और छींकते समय नाक और मुंह पर रुमाल अवश्य ही रखें।
यह भी पढ़ेंः Coronavirus: शरीर का तापमान बढ़ने पर सिनेमाघरों और मॉल्स में प्रवेश नहीं पाएंगे, फौरन ऐसे पकड़ में आ जाएंगे सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि कोरोना से निपटने से 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। 40-40 बेड के दो वार्ड मेडिकल में बनाए गए हैं वहीं 20 बेड का एक वार्ड प्राइवेट अस्पताल में बनाया गया है। उन्होंने कहा कि ईश्वर करे ये सभी वार्ड खाली पड़े रहे और इनमें एक भी मरीज न भर्ती हो पाए। भाजपा सांसद ने कहा कि अभी तक मेरठ में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है। सभी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। आशा है कि आगे भी ऐसे ही कोई मरीज इस भयानक बीमारी से पीडि़त नहीं होगा। भाजपा सांसद के साथ काफी संख्या में लोग भी मौजूद थे। वे भी ऐसे समय जब प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने लोगों को समूह में नहीं रहने की सलाह दी हुई है।
Hindi News / Meerut / Coronavirus: कोरोना को लेकर भाजपा सांसद ने किया आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण और कही बड़ी बात