मेरठ

इस महत्वपूर्ण सीट पर भाजपा सांसद को टिकट मिलते ही ऐसे शुरू हुआ विरोध, देखें वीडियो

सांसद राजेंद्र अग्रवाल का विरोध कर रहे ग्रामीण क्षेत्र के लोग

मेरठMar 22, 2019 / 01:01 pm

sanjay sharma

इस महत्वपूर्ण सीट पर भाजपा सांसद को टिकट मिलते ही ऐसे शुरू हुआ विरोध, देखें वीडियो

मेरठ। भाजपा ने मेरठ-हापुड़ लोकसभा से सांसद राजेन्द्र अग्रवाल को टिकट दिया है, लेकिन उनका विरोध अभी से शुरू हो चुका है। हालांकि ये विरोध काफी पहले से हो रहा है। टिकट मिलने के बाद से ग्रामीण क्षेत्रों में और स्वर्ण सभा ने सांसद राजेन्द्र अग्रवाल का विरोध शुरू कर दिया है। बताते चलें कि सांसद राजेन्द्र अग्रवाल मेरठ-हापुड़ लोक सभा से पिछले दस साल से सांसद हैं। क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि उन्होंने यहां पर विकास कार्य नहीं करवाए। वहीं दूसरी ओर स्वर्ण सभा भी सांसद को टिकट मिलने पर उनके विरोध में उतर आई है।
यह भी पढ़ेंः इस सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री के पोते से होगा भाजपा के धुरंधर खिलाड़ी का मुकाबला

स्वर्ण सभा ने सांसद का विरोध किया और सांसद को धमकी दी कि वे चुनाव में देख लेंगे। गांव सिसौली में लोगों ने सांसद विरोधी पोस्टर लगाए हैं। सिसौलीवासियों का कहना है कि सांसद से बार-बार मिलने के बावजूद उन्होंने क्षेत्र की सड़कें ठीक नहीं कराई थी, इसलिए गांव के लोगों ने उनका बायकॉट करने का फैसला लिया है। वहीं बीजेपी प्रत्याशी का कहना है कि क्षेत्र के एक नेता के इशारे पर ये सब कुछ हो रहा है। सिसौलीवासियों ने पोस्टर लगाए हुए हैं सांसद वापस जाओ। हालांकि गांव वालों को मनाने के लिए भाजपा नेता लगे हुए हैं। लोगों ने आरोप लगाया कि वे सांसद से गांव की सड़क ठीक कराने के लिए कई बार मिले, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया।
यह भी पढ़ेंः Breaking: भाजपा के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, यूपी की इन महत्वपूर्ण सीटों पर नहीं हुआ निर्णय

इसके अलावा रिठानी के पास इंदिरापुरम कॉलोनी और अछरौड़ा गांव में भी भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल का विरोध जारी है। इस गांव के लोगों का आरोप है कि पिछले दस सालों में सांसद कभी उनके क्षेत्र में नही आए हैं। इस बारे में राजेंद्र अग्रवाल का कहना है कि कुछ लोगों के इशारे पर ऐसा किया जा रहा है। उनका कहना है कि वे अपने क्षेत्रवासियों से कहना चाहते हैं कि जनतंत्र में यह तरीका ठीक नहीं है। साथ ही वे प्रशासन से भी कहेंगे की वह ज्यादा सतर्कता बरते।

Hindi News / Meerut / इस महत्वपूर्ण सीट पर भाजपा सांसद को टिकट मिलते ही ऐसे शुरू हुआ विरोध, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.