यह भी पढ़ेंः मायावती की रैलियों का कार्यक्रम तैयार, बसपा के 20 स्टार प्रचारकों में ये नाम हैं शामिल संगठन मंत्री रामलाल की पसंद भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल की पसंद माने जाते हैं। इसके अलावा राजेंद्र लंबे समय तक संघ के प्रचारक रहे हैं। पिछले चुनाव 2014 में भी उनका भारी विरोध हुआ था, लेकिन 2014 में मोदी लहर के दौरान कई अन्य दावेदारों को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने दोबारा टिकट हासिल किया।
यह भी पढ़ेंः टिकट मिलने के बाद मंदिर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी ने महागठबंधन के लिए कही ये बड़ी बात पंचायत सदस्यों ने किया था विरोध इस बार टिकट के लिए भाजपा ने कई चरण में सर्वे किया था। सात जिला पंचायत सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडे से मिलकर राजेन्द्र को टिकट न देने की अपील की थी,किन्तु संघ के करीबी राजेन्द्र टिकट की हैट्रिक पूरी कर गए।
यह भी पढ़ेंः इस महत्वपूर्ण सीट पर भाजपा सांसद को टिकट मिलते ही ऐसे शुरू हुआ विरोध, देखें वीडियो जीत की हैट्रिक लगाना चुनौती अब जीत की हैट्रिक जमाने की चुनौती होगी। इस बार हालात पहले जैसे नहीं है। भाजपा प्रत्याशी पिछले दस साल से मेरठ-हापुड़ लोकसभा से सांसद हैं। वह जनता के बीच अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर वोट मांगने जा रहे हैं। जो कि जनता की नजरों में बेहतर नहीं है। वहीं इस बार गठबंधन भी उनके लिए नई चुनौती पेश कर रहा है। गठबंधन की तरफ से हाजी याकूब कुरैशी प्रत्याशी हैं। वहीं कांग्रेस ने भी हरेन्द्र अग्रवाल को टिकट देकर वैश्य कार्ड खेला है। ऐसे में तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र अग्रवाल की राह आसान नहीं है।