यह भी पढ़ेंः 13 साल से बिना प्रजनन रोज 14 लीटर दूध देती थी ‘गौरी’, मौत के बाद हुर्इ भव्य तेरहवीं यह भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम को मेरठ से गए 24 घंटे भी नहीं हुए, प्राॅपर्टी डीलर की दिनदहाड़े हत्या एसपी देहात ने दिया आश्वासन एसपी देहात राजेश कुमार ने मंच से कहा कि युवती को जल्द बरामद कर लिया जाएगा। आरोपी शहजाद को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। आरोपी को पकड़ने के लिए परीक्षितगढ़ एसओ रितेश कुमार सिंह के साथ क्राइम बांच, एसटीएफ व सर्विलांस की टीमें लगी हुई है। आरोपी का बचना नामुमकिन है। पुलिस अधिकारी रोजना इस मामले की जानकारी ले रहे है।
यह भी पढ़ेंः मेरठ में जेनेरिक दवा लेने वालों में हुर्इ 12 फीसदी की बढ़ोतरी ये है मामला बता दे कि आठ अप्रैल को ऐतमादपुर निवासी एक नवविवाहिता अपने मायके से पति, देवर व अन्य परिजनों के साथ ससुराल जा रही थी। खजूरी अल्लीपुर मार्ग के समीप बदमाश शहजाद अपने साथियों के साथ उसका अपहरण कर ले गया। पुलिस ने अपहरण कांड़ के मामले में कार चालक व बाबू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नवविवाहित के अपहरण के मामले में भाजपा नेता चीकू सिंह व चेयरमैन अमित मोहन टीपू ने पुलिस-प्रशासन को 16 अप्रैल तक युवती को बरामद न होने पर विशाल धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दे रखी थी। पंचायत को लेकर पुलिस-प्रशासन में खलबली मची हुई थी और हर हाल में पुलिस पंचायत को निरस्त कराना चाहती थी।