मेरठ

फिल्म ‘जिला गोरखपुर’ के निर्देशक के खिलाफ भाजपा विधायक ने दर्ज करवाया मुकदमा

एसएसपी राजेश कुमार पांडेय के निर्देश पर मेडिकल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

मेरठAug 02, 2018 / 08:37 am

sanjay sharma

फिल्म ‘जिला गोरखपुर’ के निदेशक के खिलाफ भाजपा विधायक ने दर्ज करवाया मुकदमा

मेरठ। मेरठ दक्षिण के विधायक सोमेंद्र तोमर ने फिल्म ‘जिला गोरखपुर’ के निर्देशक विनोद तिवारी के खिलाफ मेडिकल थाने में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। मेरठ के एसएसपी राजेश कुमार पांडेय के निर्देश पर मेडिकल पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। भाजपा विधायक ने एसएसपी को दी लिखित शिकायत में कहा था कि फिल्म के पोस्टर से हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का काम किया गया है।
यह भी पढ़ेंः कांवड़ यात्रा 2018 Live: राजस्थान के शिवभक्त यूपी के इस शहर में आए सबसे पहले, 25 साल में इतनी बदली यह यात्रा

भाजपा विधायक ने दी थी तहरीर

एसओ मेडिकल सतीश कुमार ने बताया कि शास्त्रीनगर निवासी भाजपा विधायक सोमेंद्र तोमर की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सतीश कुमार ने कहा कि तहरीर में भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि फिल्म के जो पोस्टर वायरल हो रहे हैं उनमें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। फिल्म के पोस्टर में भगवा रंग में एक राजनीतिक हस्ती पोस्टर में खड़ी दिखाई दे रही है। एसओ मेडिकल ने बताया कि भाजपा विधायक की तहरीर पर फिल्म ‘जिला गोरखपुर’ के निर्देशक विनोद तिवारी के खिलाफ धारा 295 (क) के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ेंः बड़ी बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग एक अगस्त से लागू कर रहा यह धाकड़ प्लान, बड़ों-बड़ों के उड़ जाएंगे होश

पोस्टर पर विवाद

गोरखपुर की पृष्ठभूमि पर प्रस्तावित फिल्म ‘जिला गोरखपुर’ पर विवाद पहले से ही काफी मचा हुआ है। लखनऊ में भी भाजपा के एक नेता ने बीती रविवार गोमती नगर के विभूति खंड थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। फिल्म के इस पोस्टर से विवाद की स्थिति बन गई है। जिसमें भगवा रंग के कपड़ों में एक व्यक्ति को उगते हुए सूरज के सामने खड़ा दिखाया गया था। पोस्टर दिखाए गए व्यक्ति के हाथ में पिस्टल भी दिखाई गई है।
यह भी पढ़ेंः सावन में बिल्व पत्र का है विशेष महत्व, शिवलिंग पर अर्पित करने से भोलेनाथ की बरसेगी कृपा

लखनऊ के बाद अब मेरठ

‘जिला गोरखपुर’ फिल्म के पोस्टर के वायरल होने के बाद लखनऊ से मामला अब मेरठ तक पहुंच गया। पुलिस का मानना है कि इससे कहीं हिन्दूवादी संगठन भी न भड़क उठे। इसलिए स्थानीय अभिसूचना इकाई को भी सतर्क कर दिया गया है। जिससे इसके बारे में गुपचुप तरीके से पता किया जा सका। भाजपा विधायक सोमेंद्र तोमर से बात करने पर उन्होंने बताया कि फिल्म के पोस्टर से हिन्दुआें की भावनाएं आहत हो रही है। जो बर्दाश्त योग्य नहीं है। पुलिस को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

Hindi News / Meerut / फिल्म ‘जिला गोरखपुर’ के निर्देशक के खिलाफ भाजपा विधायक ने दर्ज करवाया मुकदमा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.