मामला 2012 मेे हुए चुनाव से जुड़ा हुआ है। जिसमें संगीत सोम के ऊपर अचार संहिता का मुकदमा दर्ज किया था। उसके बाद से कोर्ट की तारीखें चल रही थी, लेकिन भाजपा विधायक कोर्ट मेे पेश नहीं हो रहे थे। जिसके बाद उनको कोर्ट में हाजिर होने के लिए उनको समन जारी किया गया था। जिसमें कोर्ट मेें हाजिर न होने पर गैर जमानती वारंट जारी होने के भी आदेश थे। आज इसलिए ही विधायक संगीत सोम एमपी एमएलए कोर्ट पंकज मिश्रा की कोर्ट में पेश हुए। संगीत के तारीख़ पर न आने से नाराज़ स्पेशल जज एमपी एमएलए पंकज मिश्र ने उनको कस्टडी के आदेश के दिए। जिसके बाद भाजपा विधायक तीन घंटे तक कोर्ट के भीतर ही बैठे रहे। इसके बाद उनको जमानत दे दी गई।