मेरठ

कोरोना संकट काल के बीच पंचायत चुनाव के बहाने 2022 की जीत के लिए भाजपा ने बनाया ये मास्टर प्लान

Highlights- पंचायत चुनाव को लेकर BJP की फुलप्रूफ तैयारी- गांव के हर बूथ तक पहुंच बनाने में जुटी सत्तारुढ़ भाजपा- केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को एक-एक ग्रामीण तक पहुंचाने की कवायद

मेरठJul 14, 2020 / 11:00 am

lokesh verma

BJP

केपी त्रिपाठी/मेरठ. पंचायत चुनाव की तिथियों का अभी कोई ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि पंचायत चुनाव आगामी दिसंबर में होने हैं। इसको लेकर सत्तारुढ़ भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। हालांकि अन्य पार्टियां पंचायत चुनाव को इतनी गंभीरता से नहीं ले रही हैं, लेकिन भाजपा का मानना है कि अगर 2022 में यूपी का सत्ता संग्राम जीतना है तो गांव स्तर के हर बूथ को मजबूत करना होगा। इसी की तैयारी में जुटी भाजपा पंचायत चुनाव का काफी गंभीरता से ले रही है। पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने पूरा फुलप्रूफ प्लान तैयार किया है। अपने इस प्लान के सहारे भाजपा प्रदेश के हर बूथ तक पहुंच बनाने की कवायद में जुटी हुई है। प्रदेश के श्रम सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष और दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सुनील भराला को पश्चिम उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने गैस सिलेंडर और बाइक को लगाई फांसी, बोले- बढ़ती महंगाई का सदन तक करेंगे विरोध

‘पत्रिका’ संवाददाता ने पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर मंत्री सुनील भराल से खास बातचीत की। उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री सुनील बंसल पंचायत चुनाव को लेकर काफी गंभीर हैं। पंचायत चुनाव दिसंबर में अपने समय पर होंगे। इसके लिए राज्य प्रभारी नियुक्त किए जा चुके हैं। इसके अलावा जिला,क्षेत्र और ब्लाॅक तक में प्रभारी नियुक्त किए जा चुके हैं। ग्राम पंचायत स्तर तक नीचे का ढांचा मजबूत किया जा रहा है। इसके लिए पूर्व में कौन ब्लाॅक प्रमुख था कौन क्षेत्र प्रमुख था और पूर्व में किसको क्या जिम्मेदारी दी गई थी। वर्तमान मे कौन-कौन हैं। इसको लेकर सूची तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव और इससे जुड़े अन्य चुनावों को भाजपा काफी गंभीरता से ले रही है। संगठन का पूरा तंत्र पूरी मजबूती के साथ गांव स्तर पर पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटा हुआ है।
जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव पर अभी फैसला नहीं

बता दें कि भाजपा ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया था कि पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव भी आम जनता के द्वारा ही किया जाना चाहिए। इसको लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था, लेकिन अभी आयोग ने इस तरफ कोई संज्ञान नहीं लिया है। दर्जा प्राप्त मंत्री सुनील भराला ने कहा कि इस बारे में प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।
यह भी पढ़ें- बड़ी राहत: स्कूल फीस जमा करने के लिए दबाव बनाने वाले निजी स्कूलों को भरना होगा जुर्माना, प्रबंधक को हो सकती है जेल

Hindi News / Meerut / कोरोना संकट काल के बीच पंचायत चुनाव के बहाने 2022 की जीत के लिए भाजपा ने बनाया ये मास्टर प्लान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.