भाजपा नेता के संरक्षण में चल रही थी रेव पार्टी, भीतर का नाजारा देख अधिकारी भी रह गए हैरान यातायात माह के चलते जहां मेरठ पुलिस ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती बरत रही है। वहीं यह सख्ती पुलिस के लिए रोज नए बखेड़े भी खड़े कर रही है। ऐसा ही एक मामला कंकरखेड़ा क्षेत्र में सामने आया है। जहां पर भाजपा नेता और कार्यकर्ता ट्रैफिक पुलिस के एक दरोगा पर अवैध वसूली का आरोप लगा ट्रैफिक बूथ पर हंगामा करने लगे। बताया जाता है कि नियम तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने एक वाहन का चालान काटा तो वाहन चालक के समर्थन में दर्जनों भाजपाइयाें ने ट्रैफिक बूथ को घेर लिया।
भाजपाइयों ने बूथ में मौजूद दरोगा को जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए उस पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। वहीं भाजपाइयों के सामने बेबस ट्रैफिक पुलिस का दरोगा बार-बार भाजपाइयों को सरकारी कार्य में बाधा डालने पर कार्रवाई की चेतावनी देता रहा, लेकिन सत्ता के नशे में चूर भाजपाई एक बार फिर बेलगाम नजर आए। इतना ही नहीं इस दौरान भाजपाइयों ने दरोगा की वर्दी तक नोचने का प्रयास किया। अब देखना यह है कि आखिर अधिकारी इस पूरे मामले में क्या कार्रवाई करते हैं। इस बारे में एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी से बात की गई तो उनका कहना था कि मामला संज्ञान में नहीं है। इसका पता लगवाया जाएगा। उसके बाद जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी।