यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच रामपुर में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, एक की मौत दरअसल, भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल के नजदीकी भाजपा नेता समेत उनके भाई और पिता के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही मेरठ में हड़कंप मच गया था। क्योंकि उक्त भाजपा नेता हर समय महानगर अध्यक्ष के साथ ही रहता है और मुजफ्फरनगर के सांसद और केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान व मेरठ के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल समेत जिले के प्रमुख भाजपा नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मेरठ में सामुदायिक रसोई और राशन वितरण आदि की व्यवस्था देखने समेत अनेक कार्यक्रमों में भी साथ था। उस भाजपा नेता के साथ ही उसका भाई व पिता भी कोरोना संक्रमित आए थे, जिन्हें आइसोलेसन में रखा गया है। गुरुवार देर रात भाजपा नेता के पिता की मृत्यु हो गई है, जिसके बाद मेरठ में सनसनी फैल गई है।
आज होगा प्रोटोकाल के अनुसार अंतिम संस्कार सीएमओ ने बताया कि कोरोना पीड़ित की मृत्यु होने पर उसका अंतिम संस्कार महामारी अधिनियम के प्रोटोकाल के अनुसार ही होगा। मृतक के शव को देर रात पैक करके उनके परिजनों को सौंप दिया गया। आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।