यह भी पढ़ेंः अगले लोक सभा चुनाव के लिए यहां हो रहा था असलाह तैयार, राइफल बनाकर सात हजार में बेचते थे यह भी पढ़ेंः हड़ताली बैंककर्मियों ने मोदी के नोटबंदी के फैसले को कहा- घटिया प्लानिंग, लोग इसलिए हुए थे परेशान नरेन्द्र मोदी को बताया वोट ब्लोअर डा. वाजपेयी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की इस समय देश में हवा चल रही है। जिस तरह एयर ब्लोअर होता है, वह जिधर हवा फेंकता है उधर ही तेज हवा आनी शुरू होती है। उसी तरह आज मोदी भाजपा के वोट ब्लोअर है। वह जिधर जाते हैं भाजपा के पक्ष में माहौल बनने लगता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पक्ष में पूरे देश में माहौल बना हुआ है। 2019 में लोग गठबंधन आदि को दरकिनार कर नरेन्द्र मोदी को वोट करेंगे। सरकार जब अच्छा करने चलती है तो कुछ कमियां भी रह जाती है। हम उन कमियों की समीक्षा कर उनमें सुधार करेंगे और इसके बाद जनता के बीच जाएंगे। भाजपा ने कैराना और नूरपुर में विपक्षी उम्मीदवार को अच्छी टक्कर दी है। उन्होंने कहा कि सारे गीदड़ मिलकर भी एक शेर का शिकार नहीं कर सकते। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शेर हैं।