यह भी पढ़ेंः योगी राज में यहां बदामाशों के हौसले हैं बुलंद, इस बार पूर्व फौजी के घर को भी नहीं छोड़ा सोतीगंज में बेचे 100 से ज्यादा दुपहिया पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एएसपी सतपाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों शातिर चोर हैं, इनकी निशानदेही पर चोरी की दस बाइकें व तीन स्कूटी शहर के विभिन्न क्षेत्रों से बरामद की गर्इ हैं। इन्होंने अभी तक 100 से ज्यादा दुपहिया वाहनों की चोरी की बात स्वीकारी है। जिन्हें ये सोतीगंज में बेच चुके हैं। उन्होंने बताया कि सोतीगंज में जिस चोरी के वाहन माफिया को ये शातिर वाहन बेचते थे, उसकी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः शादी के चार साल बाद सूट बनवाने के लिए कहा तो पति ने उसके साथ किया ये, अब पुलिस जांच में जुटी सोतीगंज में फिर आया चर्चा में बहरामपुर जानी के अनिल आैर टीटू की गिरफ्तारी के बाद से साेतीगंज क्षेत्र चोरी के वाहनों की बाबत फिर चर्चा में आया है। पकड़े गए शातिर दोनों चाेर के गैंग के लोग पूरे वेस्ट यूपी में फैले हुए हैं। उन्होंने बताया कि चोरी के सारे वाहन उन्होंने सोतीगंज में बेचे हैं। इससे यहां के वाहन माफियाआें में हड़कंप मचा हुआ है। एएसपी सतपाल सिंह का कहना है कि सोतीगंज के एेसे शातिरों की धरपकड़ जारी की जाएगी, जो चोरी के वाहन खरीदते आैर बेचते हैं।