यह भी पढ़ेंः भाजपा विधायक ने यूपी में सबसे बड़ा प्रदर्शन करने की दे दी चेतावनी, जानिए क्यों जनपद में बनेंगे कर्इ स्टेडियम ‘खेलो इंडिया’ के अंतर्गत जिले में कई स्टेडियम एक साथ बनने जा रहे हैं। कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में जहां 400 मीटर की सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक और फुटबॉल ग्राउंड बनेगा, वही जानी और नालपुर में मल्टीपर्पज हॉल बनाए जाएंगे। इसके अलावा भी कुछ अन्य ब्लॉक स्तर पर मल्टीपर्पज हॉल बनाने के प्रस्ताव पास हो गए।जिलाधिकारी अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में ‘खेलो इंडिया’ जिला समिति की बैठक हुई। जिसमें शूटिंग के क्षेत्र में मेरठ के बढ़ते कद को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग के लिए एक शूटिंग रेंज बनाए जाने का प्रस्ताव पारित हुआ है। समिति में सदस्य के तौर पर उपस्थित ओलंपियन आभा ढिल्लन ने शूटिंग रेंज बनाने का प्रस्ताव दिया। उनके प्रस्ताव पर समिति ने विक्टोरिया पार्क में एक शूटिंग रेंज बनाने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष ने नौचंदी मेले में शूटिंग रेंज बनाने के लिए जरूरी जमीन को देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने यह प्रस्ताव समिति को दिया और वहां एक अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं वाले शूटिंग रेंज बनाने में हर संभव मदद की पेशकश की है।
यह भी पढ़ेंः मेरठ में पति आैर सास के मर्डर की गवाह बहू कंचन अपने दोनों बच्चों की सुरक्षा की गुहार लगा रही हस्तिनापुर व सरधना में बनेंगे मल्टीपर्पज हॉल इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष ने हस्तिनापुर और सरधना में भी एक-एक मल्टीपर्पज हॉल बनाने की पेशकश की है। यह प्रस्ताव भी जिला समिति में पास हो गया है। दोनों जगहों पर मल्टीपर्पज हॉल के लिए जमीन जिला पंचायत की ओर से देने का प्रस्ताव दिया गया है। उनका कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ी सुविधाओं से वंचित रहने के कारण रास्तों पर दौड़ते दिखते हैं। ऐसे में स्टेडियम और मल्टीपर्पज हॉल यदि ग्रामीण क्षेत्रों में बनेंगे तो खिलाड़ियों को अधिक लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर दंगे के बाद कमजोर हुए जाट-मुस्लिम तानेे-बाने को मजबूत करने जुटे बड़े आैर छोटे चाैधरी! विधायक सोमेंद्र तोमर के प्रस्ताव भी हुए पास खेलो इंडिया जिला समिति में आमंत्रित सदस्य के तौर पर उपस्थित विधायक डॉ. सोमेंद्र तोमर ने अपने विधानसभा क्षेत्र बहादुरपुर और वेदव्यासपुरी में एमडीए की ओर से बनाए जा रहे स्टेडियम में एक-एक मल्टीपर्पज हॉल बनाने की पेशकश की है। उनका यह प्रस्ताव भी समिति में स्वीकार कर लिया गया है। वेदव्यास पुरी में मल्टीपर्पज हॉल के साथ ही एक स्विमिंग पूल भी बनाए जाने का प्रावधान रखा गया है। उसके साथ एक बैडमिंटन कोर्ट भी बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः छात्रवृत्ति को लेकर की तोड़फोड़, यूपी सरकार पर लगाया यह आरोप ये प्रस्ताव हो चुके तैयार कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक और सिंथेटिक फुटबॉल ग्राउंड एवं जानी व लालपुर के मल्टीपर्पज हॉल के प्रस्ताव पहले ही तैयार किए जा चुके हैं। इनके अलावा अन्य प्रस्ताव जल्द ही तैयार करते हुए इन्हें खेलो इंडिया योजना में शामिल किया जाएगा।