दुबई में खेले जा रहे एशिया कप टी-20 में भारत की परंपरागत प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के खिलाफ मेरठ निवासी और देश के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने विकेट की झडी लगा दी। रविवार को हुए मैच में भुवी ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज व कप्तान बाबर आजम को 10 रन पर पवेलियन भेजा। जिसके बाद भुवी ने शानदार प्रदर्शन करते पाकिस्तान के चार बल्लेबाजों को वापस पावेलियन भेज दिया। उन्होंने चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट झटके। भुवी की धारदार गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान क्रिकेट टीम 147 रन पर आउट हो गई।
यह भी पढ़ें