मेरठ

भीम आर्मी ने सरकार पर लगाए आरोप, मांगें पूरी नहीं होने पर दी ये बड़ी चेतावनी, देखें वीडियो

खास बातें

भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
मंदिर बनवाने और जेल में बंद कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग
भीम आर्मी के प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में तैनात रहा फोर्स

 

मेरठAug 31, 2019 / 02:15 pm

sanjay sharma

मेरठ। दिल्ली में संत रविदास मंदिर तोड़े जाने के विरोध में शनिवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कलक्ट्रेट में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के पहुंचने से पहले ही पूरे क्षेत्र को पुलिसकर्मियों ने अपने कब्जे में ले लिया। कलक्ट्रेट पहुंचे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी की। इनका कहना था कि दिल्ली में सरकार ने छह सौ साल पुराना मंदिर तोड़कर दलित विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है।
यह भी पढ़ेंः GST Returns के लिए अब विभाग बनवाएंगे PAN Card, अफसरों को करना होगा ये काम

दलित युवकों का भविष्य खराब कर रही

मेरठ कैंट विधानसभा से आए हितेश्वर ने बताया कि सरकार मनुवादी मानसिकता की है। बीती 21 अगस्त को विरोध कर रहे लोगों को सरकार ने जेल में डाल दिया है। सरकार दलित युवकों का भविष्य खराब कर रही है। अगर लोग समाज, सम्मान के लिए लड़ते हैं तो उनको दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जितना हम लोगों को दबाने का प्रयास करेगी, उसको उसी मजबूती से जवाब दिया जाएगा। संघर्ष करके हम सरकार का मजबूती के साथ विरोध करेंगे।
यह भी पढ़ेंः देश के लिए शहीद हुए जवान का परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर, आप भी रो पड़ेंगे

मंदिर का निर्माण कराया जाए

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि मंदिर को फिर से भव्य रूप से बनाया जाए। फिर से उसका निर्माण किया जाए। भीम आर्मी के वरिष्ठ कार्यकर्ता बाबी गौतम ने बताया कि मेरठ के सभी विधानसभा क्षेत्रों से लोग यहां पर एकत्र हैं। समाज के सभी लोगों ने यहां पर बढ-चढ़कर हिस्सा लिया है। हमारी सरकार से मांग है कि बीती 21 अगस्त को प्रदर्शन के दौरान हमारे जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं को सरकार ने जेल में डाला है, उनको जल्द से जल्द रिहा करें। सरकार ने अगर जल्दी रिहाई नहीं की तो हम आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

Hindi News / Meerut / भीम आर्मी ने सरकार पर लगाए आरोप, मांगें पूरी नहीं होने पर दी ये बड़ी चेतावनी, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.