मेरठ

दांत में दर्द आैर पस पड़ने के बावजूद भीम आर्मी प्रमुख ने कुछ कहा एेसा, कार्यकर्ताआें में भर गया जोश

सहारनपुर जेल में बंद भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर उर्फ रावण के दांत का इलाज कराने के लिए मेडिकल कालेज लाया गया

मेरठMar 21, 2018 / 03:38 pm

sanjay sharma

मेरठ। सहारनपुर जेल में बंद भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर उर्फ रावण को दांत में तेज दर्द की शिकायत पर मेरठ मेडिकल कालेज लाया गया। इस दौरान मेडिकल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था काफी पुख्ता कर दी गई थी। करीब दो बजे मेरठ मेडिकल कालेज परिसर पहुंचे चंद्रशेखर को दंत विभाग में ले जाया गया। जहां पर उसके दांतों का पूरा चेकअप किया गया, लेकिन मेरठ मेडिकल कालेज में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध न होने के कारण चंद्रशेखर को एक प्राइवेट अस्पताल में भेज दिया गया। वहां पर उसके दांतों की आरटीसी की गई और एक सप्ताह बाद फिर से उसे दिखाने के लिए बोला गया। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होने के कारण चंद्रशेखर को न तो मीडिया से मिलने दिया गया और न भीम आर्मी के किसी सदस्य से। इस दौरान दलित चिंतक डा. सुशील गौतम ने प्राइवेट अस्पताल के दंत चिकित्सक से चंद्रशेखर की तबियत के बारे में जानकारी ली।
यह भी पढ़ेंः मौत की सेल्फी बनी मिस्ट्री, दोस्तों के खिलाफ पिता ने लगाए ये आरोप

डा. सुशील गौतम ने बताया कि चंद्रशेखर ने चिकित्सक को बताया कि उसके दांतों में करीब 15 दिन से तेज दर्द हो रहा है। जिस कारण न तो वह कुछ खा पा रहा है और न पानी ही पी रहा है। इसकी जानकारी उसने जेल के कर्मचारियों और अधिकारियों को दी लेकिन किसी ने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया। दांत में दर्द के कारण उसके पूरे शरीर में दर्द हो रहा है। चिकित्सक ने बताया कि चंद्रशेखर के दांत में पस गया है। अभी आरटीसी की गई है। अगर सब कुछ एक सप्ताह तक ठीक रहा तो इसे स्थायी कर दिया जाएगा नहीं तो उसका दांत निकाला जाएगा।
अन्याय के खिलाफ कभी मत झुको

मेडिकल में दांत का इलाज कराने आए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर से मिलने आए मेरठ भीम आर्मी के सदस्य डीएसपी जाटव, प्रमोद शेरगढ़ी, शशिकांत और अंकुर जाटव ने भीम आर्मी जिंदाबाद और चंद्रशेखर जिंदाबाद के नारे लगाए। पुलिस वैन में बैठे हुए ही भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे लोग अन्याय के खिलाफ हमेशा आवाज बुलंद रखे और उसके सामने कभी न झुकें। उसने कार्यकर्ताओं से अन्याय के खिलाफ लड़ार्इ जारी रखने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ेंः हाथ-पैर बंधे आैर गले में फंदा लगा बच्चे का शव यहां मिला, तो मच गया काेहराम

लगे भीम आर्मी जिंदाबाद के नारे

जिस समय चंद्रशेखर को मेडिकल लाया गया उस दौरान कार्यकर्ताआें और समर्थकों ने चंद्रशेखर जिंदाबाद के नारे लगाए। कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने चंद्रशेखर से मिलने की कोशिश की लेकिन पुलिस कर्मियों के कारण वे उनसे मुलाकात नहीं कर सके।
देर शाम सरकार ने दाखिल किया कांउटर

सोमवार को हाईकोर्ट इलाहाबाद में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर की तारीख थी, जिस पर प्रदेश सरकार को अपनी तरफ से काउंटर दाखिल करना था, लेकिन शाम पांच बजे तक भी सरकार अपनी तरफ से कांउटर नहीं दाखिल कर पाई थी, लेकिन कोर्ट की फटकार के बाद सरकार की ओर से शाम पांच बजे के बाद काउंटर दाखिल हुआ जिस पर कोई सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने अगली तारीख लगा दी। डा. सुशील गौतम ने बताया कि सरकार जानबूझकर सही समय पर और तारीख पर काउंटर दाखिल नहीं कर रही। जिस कारण तारीख आगे बढ़ रही है। सरकार की मंशा तारीख बढ़ाने की है।
यह भी पढ़ेंः इन नन्हों ने इस तरह लिया गोरैया बचाने का संकल्प

 

 

Hindi News / Meerut / दांत में दर्द आैर पस पड़ने के बावजूद भीम आर्मी प्रमुख ने कुछ कहा एेसा, कार्यकर्ताआें में भर गया जोश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.