यह भी पढ़ेंः मेरठ में जातीय संघर्षः सबकुछ ठीक चल रहा था, सिर्फ इस ‘शब्द’ ने करा दिया उल्देपुर में बवाल भीम आर्मी ने दी यह चेतावनी भीम आर्मी के सुशील गौतम ने कहा कि भाजपा सरकार में जातिवादी हिंसा चरम पर है। एक साजिश के तहत दलितों पर हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भीम आर्मी मांग करती है कि मरने वाले युवक रोहित के परिजनों को प्रशासन सुरक्षा के लिए दो लाइसेंस और 25 लाख का मुआवजा दे। इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी। सरकार अगर हमारी इस मांग को नहीं मानती है तो भीम आर्मी मेरठ बंद का आह्वान करेगी। उन्होंने बताया कि हम लोग जल्द ही एक बैठक कर इस पर निर्णय लेंगे।
यह भी पढ़ेंः वेस्ट यूपी में हो रहे जातीय संघर्ष से 2019 में इस पार्टी के लिए बनेगी बड़ी मुसीबत यह था मामला गंगानगर थाना क्षेत्र के गांव उल्देपुर में गुरूवार को दिन निकलते ही दलित व ठाकुरों के बीच खूनी संघर्ष हो गया था। दोनों पक्षों की ओर से लाठी, डंडे, धारदार हथियार का प्रयोग हुआ। एक पक्ष की ओर से जमकर फायरिंग हुई। संघर्ष में दलित पक्ष की ओर से एक युवक की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर एसपी देहात राजेश कुमार कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
बोले अधिकारी एसएसपी राजेश कुमार पांडे ने कहा कि नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। कई अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है। किसी को भी माहौल नहीं बिगाड़ने दिया जाएगा।