मेरठ

घर से भाग गया था प्रेमी युगल, पुलिस ने पकड़ा, थाने में दोनों के परिजन आ गए आमने-सामने, फिर वो हुआ जो कभी नहीं सुना होगा, देखें वीडियो

पुलिस जब प्रेमी युगल को पकड़कर लायी तो दोनों के परिजनों में हो गर्इ भिड़ंत

मेरठFeb 07, 2019 / 07:36 pm

sanjay sharma

घर से भाग गया था प्रेमी युगल, पुलिस ने पकड़ा, थाने में दोनों के परिजन आ गए आमने-सामने, फिर वो हुआ जो कभी नहीं सुना होगा, देखें वीडियो

मेरठ। युवक और युवती निकाह के लिए अड़ गए। दोनों के परिजन एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए आमने-सामने आ गए। इसको लेकर पुलिस चौकी पर हंगामा हो गया और तमाशबीनों की भीड़ एकत्र हो गई। प्रेमी युगल निकाह की जिद पर अड़े थे। दोनों के परिजन निकाह के खिलाफ थे।एक-दूसरे से भिड़ने को तैयार परिजनों को छुड़वाने के लिए पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा। पुलिस के समझाने के बाद भी न तो परिजन मान रहे थे और न ही प्रेमी युगल।
काफी देर चले ड्रामे के बाद परिजनों को युगल के सामने झुकना ही पड़ा। प्रेमी युगल का पुलिस की मौजूदगी में निकाह पढ़वाया गया। पिलोखड़ी चाैकी क्षेत्र के एक मोहल्ले में पड़ोसी युवक का अपनी ही पड़ोसन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिवार की बंदिशें लगीं तो दोनों अपने घर से बीती तीन फरवरी को भाग गए। युवती के परिजनों ने युवक और उसके परिजनों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस ने युगल की तलाश शुरू की तो दोनों की लोकेशन दिल्ली में मिली। दिल्ली गई पुलिस टीम दोनों को लेकर मेरठ पहुंची। युवती को महिला थाने और युवक को लिसाड़ीगेट थाने भेज दिया।
दोनों परिवारों के लोग पिलोखड़ी चौकी पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। दोनों के बीच सुलह की नीयत से क्षेत्रीय पार्षद भी पहुंचे, लेकिन वे भी कुछ नहीं कर सके। कई घंटे हाईवोल्टेज ड्रामा चला। इसी बीच प्रेमी युगल ने निकाह की बात की और उस पर अड़ गए। इसलिए पुलिस ने उनके परिजनों से बात की। काफी समझाने के बाद पिलोखड़ी चौकी प्रभारी अजय शर्मा ने दोनों परिवारों को मना लिया। दोनों ही प्रेमी युगल का पिलोखड़ी चौकी में निकाह हुआ। चौकी पर मौलवी को बुलवाया गया और निकाह कराया गया। जो परिवार थोड़ी देर पहले तक आपस में लड़ रहे थे एक दूसरे को मिठाई खिलाते दिखाई दिए।

Hindi News / Meerut / घर से भाग गया था प्रेमी युगल, पुलिस ने पकड़ा, थाने में दोनों के परिजन आ गए आमने-सामने, फिर वो हुआ जो कभी नहीं सुना होगा, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.