यह भी पढ़ें
मैट्रो सिटी से बाइक चाेरी कर उन्हे गांव-देहात में बेचने वाले शातिर चाेर गिरफ्तार
दिल्ली से सटे नाेएडा और गाजियाबाद में ताे हालात और भी बुरे हैं। इन दाेनाें शहरों में हर राेज 100 से अधिक मामले रिपाेर्ट हाे रहे हैं। इसी तरह से मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनाैर, मुरादाबाद, अमराेहा, बुलंदशहर, बागपत मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में भी लगातार राेगियाें की संख्या में इजाफा हाे रहा है। इससे भी अधिक हैरान कर देने वाली बात यह है कि नए राेगियाें में तीन महीने के बच्चे से लेकर 72 साल के बुजुर्ग शामिल हैं। यह भी पढ़ें
संक्रमितों की तलाश के लिए नाेएडा में चलेगा अभियान, घर-घर जाएगी टीम
मेरठ में अब तक सामने आए कुल संक्रमितों की संख्या 1,664 है जबकि 79 की माैत हाे चुकी है। गाजियाबाद में 3600 मामले सामने आ चुके हैं। यहां अब तक 36 की माैत हाे चुकी है। अब गाजियाबाद में रोजाना 3000 जांच का लक्ष्य रखा गया है। जिले काे 24000 एंटीजन किट मिली हैं। Covid 19 – L1 लेवल का 400 बेड का अस्पताल आईएमएस में जल्द शुरु हाेने जा रहा है। नाेएडा में भी अभी तक 3917 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 2878 हाे चुके हैं जबकि 37 की अब तक माैत हाे चुकी है। यह भी पढ़ें
नाेएडा में वायरस हुआ बेकाबू अब तक कोरोना के 3917 मामले सामने आए
मेरठ में अब तीन महीने के बच्चा भी संक्रमित मिला है। जाे नए मामले साने आ रहे हैं उनमें बैंककर्मी, लेडी डॉक्टर, हाउस वाइफ, वार्ड ब्वाय, सर्राफ, वकील, स्टूडेंट्स, किसान, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल हैं। यानि साफ है कि अब हर वर्ग में कोरोनों वायरस पहुंच चुका है। धीरे-धीरे लॉकडाउन में छूट मिल रही है ताे बाजार एक बार फिर से गुलजार हाे रहे हैं। यह भी पढ़ें