मेरठ

आप भी हैं शराब के शौकीन तो जरूर पढ़ें ये खबर, ठेके पर बिक रही है ऐसी चीज

शराब के ठेके पर बिकी नकली शराब, लाइसेंस निरस्त
शराब का ठेका धारक अब नहीं कभी भी नहीं ले सकेगा ठेका

मेरठFeb 06, 2020 / 12:36 pm

Iftekhar

 

मेरठ. जहरीली शराब से सैकड़ों की तादाद में लोगों की हो रही मौत के बाद भी नकली शराब बेचने का सिलसिला पूरे उत्तर प्रदेश में जारी है। हर दिन कहीं न कहीं से नकली शराब की तस्करी की खबरें आती रहती है। इसी कड़ी में मेरठ के एक शराब के ठेके पर नकली शराब बेचे जाने का मामला सामने आया है। लाइसेंसी ठेके पर नकली शराब बेचे जाने की शिकायत के बाद सहायक आबकारी आयुक्त ने पूरे मामले की जांच की तो पूरी सच्चाई सामने आ गई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर आबकारी विभाग ने शराब के ठेके के लाइसेंसधारक को ब्लैक लिस्टेड कर ठेके का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से खौफ के बीच यूपी के इस शहर में बड़े-बड़े चमगादड़ दिखने से फैली दहशत

यानी प्रशासन के इस फैसले के बाद अब लाइसेंसधारक प्रदेशभर में कभी भी आबकारी विभाग की ओर से लाइसेंस की बोली में भाग नहीं ले सकेगा। दरअसल, शाहजहांपुर में रश्मि जोशी के नाम पर जारी देसी शराब के ठेके पर 25 मई 2019 को आबकारी विभाग को ठेके पर लोगों को धोखा देकर नकली शराब बेचे जाने की शिकायत मिली थी। इस शिकायत की पुष्टि होने पर 27 जून को आबकारी की टीम ने ठेके पर छापा मारा कार्रवाई की। इस दौरान 1094 पव्वे कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजे गए। शुरुआती जांच के आधार पर कार्रवाई करते हुए 16 जुलाई को आबकारी विभाग ने लाइसेंस निरस्त कर दिया। बताया जाता है कि वेब आर्सेनिक अलीगढ़ के सहायक आबकारी आयुक्त ने पूरे मामले की जांच की। इसमें दुकान से जब्त पव्वे के ढक्कन, लेबल, क्यूआर कोड नकली पाए गए। इसके साथ ही शराब भी अधोमानक मिली। मानक 36 प्रतिशत वी/वी के स्थान पर 27.4 प्रतिशत वी/वी पाई गई।

यह भी पढ़ें: LIC बेचने की खबरों के बीच 23 पॉलिसी बंद होने से है टेंशन तो जरूर जानें इसकी सच्चाई

शखए भआध आबकारी विभाग ने शासन को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की। शासन ने जिलाअधिकारी को कार्रवाई का दायित्व सौंपा। इसके बाद हाल ही में बीयर लाइसेंस भी निरस्त किया गया। इस पूरे मामले पर जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि शराब बिक्री के लिए नियमावली पहले से निर्धारित है। उन्होंने कहा कि नई आबकारी नीति में इसे और स्पष्ट किया गया है। लिहाजा, किसी भी स्तर पर मनमानी बर्दाश्त नहीं होगी।

Hindi News / Meerut / आप भी हैं शराब के शौकीन तो जरूर पढ़ें ये खबर, ठेके पर बिक रही है ऐसी चीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.