यह भी पढ़ेंः ल्म ‘जिला गोरखपुर’ के निदेशक के खिलाफ भाजपा विधायक ने दर्ज करवाया मुकदमा मकान के बंटवारे को लेकर था विवाद किठौर थाना क्षेत्र में गुरूवार की रात भतीजे और भाइयों ने शराब ठेकेदार को गोलियों से भून डाला। हत्या की वजह मकान के बंटवारे की रंजिश बताई जा रही है। मृतक की पत्नी ने उसके दो भाइयों और भतीजे को नामजद करते हुए तीन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार भड़ोली निवासी नरेश का नंगली में देशी शराब का ठेका है। नरेश की पत्नी विमलेश के अनुसार करीब 10.30 बजे नरेश अपनी बाइक से ठेके से वापस लौट रहा था। इसी दौरान सादुल्लापुर मार्ग पर नरेश के भाई तरेशपाल, लवकुश और तरेशपाल के पुत्र रोबिन ने नरेश को रोककर उस पर गोलियां बरसा दीं। नरेश को तीन गोलियां लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने नरेश (42) के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने गांव मेें पहुंचकर मृतक की पत्नी विमलेश व अन्य परिजनों से पूछताछ की।
यह भी पढ़ेंः मेरठ में हुए बवाल का वीडियो वायरल होने से हड़कंप, शासन तक पहुंचा मामला पत्नी ने भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया बदहवास विमलेश ने बताया कि मृतक के चार भाई और हैं। सबसे बड़ा तरेशपाल, दूसरे नंबर का नरेश, आदि भाई इसी गांव में रहते हैं। मृतक की पत्नी विमलेश ने बताया कि उनका परिवार अपने ससुर के पैतृक मकान में रहता है, जिसकी कीमत करीब सात लाख है। इसी मकान के बंटवारे को लेकर नरेश और उसके भाइयों तरेशपाल व अन्य के बीच पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था। पंद्रह दिन पूर्व विवाद के बाद गांव में पंचायत हुई थी। आरोप है कि तरेशपाल के पुत्र रोबिन ने भरी पंचायत मेें नरेश के कत्ल का ऐलान किया था, लेकिन मृतक नरेश इसे मात्र धमकी समझता रहा। विमलेश ने तरेशपाल व उसके पुत्र रोबिन व अपने दूसरे अन्य देवर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। हत्या के बाद से सभी आरोपी गांव से फरार हैं।