यह भी पढ़ें
सहारनपुर में बोले CM योगी- अब यहां पलायन और दंगा नहीं निवेश हो रहा है
मेरठ में एक साल में दो करोड़ से अधिक की चोरी
नेपाली वीरू गैंग के सदस्यों ने मेरठ में व्यापारियों के यहां अब तक दो करोड़ रुपये से अधिक की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। ताजा घटना सोमवार 21 नवंबर की है। जिसमें नेपाली नौकर व्यापारी के घर से 80 लाख का माल लेकर चंपत हो गया। मेरठ में इससे पहले सराफा कारोबारियों से लेकर अन्य व्यापारियों को उनके नौकर माल साफ करते रहे हैं। घर में नौकरी कर चोरी करने वालों में अधिकांश नेपाली नौकर होते हैं।
एक हफ्ते पहले आए नौकर ने समेटा 80 लाख का माल
नेपाली नौकर वीर बहादुर एक सप्ताह पहले व्यापारी प्रदीप के घर काम पर आया था। जिसने परिजनों को खीर और पराठा खिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद 80 लाख का माल लेकर चंपत हो गया।
नेपाली नौकर वीर बहादुर एक सप्ताह पहले व्यापारी प्रदीप के घर काम पर आया था। जिसने परिजनों को खीर और पराठा खिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद 80 लाख का माल लेकर चंपत हो गया।
यह भी पढ़ें
Khatauli assembly by-election : चौधरी जयंत और भीम आर्मी के चंद्रशेखर की जोड़ी भाजपा पर पड़ सकती है भारी!
एसएसपी ने किया अलर्ट
वारदात के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने थानों की पुलिस को अलर्ट किया है कि वे अपने क्षेत्रों में व्यापारियों और अन्य लोगों को सचेत करें कि नौकर या किराएदार रखते समय उनका सत्यापन जरूर कर लें। उनका पूरा रिकाॅर्ड अपने पास रखें।