मेरठ

घर में रखा नौकर ‘वीरू गैंग’ का सदस्य तो नहीं ! जाने पूरा मामला

घर में नौकर रख रहे हैं तो उसकी पूरी छानबीन कर लें। कहीं वो नौकर ‘वीरू गैंग’ का सदस्य तो नहीं। जाने ‘वीरू गैंग’ की पूरी कहानी।

मेरठNov 23, 2022 / 09:03 pm

Kamta Tripathi

घर में रखा नौकर ‘वीरू गैंग’ का सदस्य तो नहीं ! जाने पूरा मामला

मेरठ में ‘वीरू गैंग’ के सदस्य घरों में नौकरी कर करोड़ों की चपत लगा चुके हैं। एक साल में इन नौकरों ने दो करोड़ रुपये की चोरी की है।
नेपाल से लेकर भारत तक फैला जाल
मेरठ ही नहीं देश के अन्य राज्यों में भी नेपाली वीरू गैंग ने अपनी जड़ें जमा रखी हैं। नेपाल निवासी वीर बहादुर गैंग के सदस्य पूरे एनसीआर,पंजाब, राजस्थान,हरियाणा, उप्र और उत्तराचंल तक अपनी पैठ बनाए हैं। जो मौका मिलते ही घर से पूरा माल साफ कर चंपत हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें

सहारनपुर में बोले CM योगी- अब यहां पलायन और दंगा नहीं निवेश हो रहा है


मेरठ में एक साल में दो करोड़ से अधिक की चोरी
नेपाली वीरू गैंग के सदस्यों ने मेरठ में व्यापारियों के यहां अब तक दो करोड़ रुपये से अधिक की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। ताजा घटना सोमवार 21 नवंबर की है। जिसमें नेपाली नौकर व्यापारी के घर से 80 लाख का माल लेकर चंपत हो गया। मेरठ में इससे पहले सराफा कारोबारियों से लेकर अन्य व्यापारियों को उनके नौकर माल साफ करते रहे हैं। घर में नौकरी कर चोरी करने वालों में अधिकांश नेपाली नौकर होते हैं।

एक हफ्ते पहले आए नौकर ने समेटा 80 लाख का माल
नेपाली नौकर वीर बहादुर एक सप्ताह पहले व्यापारी प्रदीप के घर काम पर आया था। जिसने परिजनों को खीर और पराठा खिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद 80 लाख का माल लेकर चंपत हो गया।

यह भी पढ़ें

Khatauli assembly by-election : चौधरी जयंत और भीम आर्मी के चंद्रशेखर की जोड़ी भाजपा पर पड़ सकती है भारी!


एसएसपी ने किया अलर्ट
वारदात के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने थानों की पुलिस को अलर्ट किया है कि वे अपने क्षेत्रों में व्यापारियों और अन्य लोगों को सचेत करें कि नौकर या किराएदार रखते समय उनका सत्यापन जरूर कर लें। उनका पूरा रिकाॅर्ड अपने पास रखें।

Hindi News / Meerut / घर में रखा नौकर ‘वीरू गैंग’ का सदस्य तो नहीं ! जाने पूरा मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.