यह भी पढ़ें
असिस्टेंट प्रोफेसर को दहेज में मिला चेक हुआ बाउंस तो पत्नी को उतार दिया मौत के घाट
उत्तरी रेलवे की आरपीएफ की सीआईबी बिंग के अनुसार पिछले दिनों स्पेशल चेकिंग के दौरान कई फर्जी टिकट मिलने के मामलों के पकड़ में आने के बाद अलर्ट जारी किया गया है। फर्जी एजेंट या दलाल किसी त्योहार या भीड़-भाड़ के सीजन में हजारों, लाखों रुपये के टिकट का शार्टकट तरीके से रिजर्वेशन कराकर डंप कर लेते हैं। यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए वे इन रिजर्वेशन टिकट को मोटी रकम लेकर बेंच देते हैं। रिजर्वेशन काउंटर या टिकट विंडो से टिकट लेने की अपील उत्तरी रेलवे ने अलर्ट जारी करते हुए यात्रियों से अपील की है कि वे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर या टिकटघर से ही टिकट लें। दलाल या किसी एजेंसी के जरिए कतई टिकट न खरीदें। यात्रा करने से पहले ही अपना रिजर्वेशन करा लें ताकि कंफर्म सीट मिलने में आसानी रहे। इमरजेंसी होने पर तत्काल व करंट टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं। काउंटर से टिकट लेने के समय अपना नाम, पता सही से चेक कर लें। कोविड-19 के चलते कंफर्म टिकट पर ही यात्रा कर सकते हैं। पिछले छह महीने में टिकट की दलाली करने वाले दो दर्जन लोगों को आरपीएफ जेल की हवा खिला चुकी है।