मेरठ

VIDEO: Valentine पर विवादित पोस्ट से भड़के बजरंग दल के कार्यकर्ता, थाने में हंगामा, मुकदमा दर्ज कराया

Highlights

वेलेंटाइन वीक शुरू होने पर फेसबुक पर विवादित पोस्ट डाली
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की
धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में मामला किया गया दर्ज

 

मेरठFeb 08, 2020 / 11:10 am

sanjay sharma

मेरठ। वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) शुरू होने के साथ ही सोशल मीडिया (Social Media) पर भी इसका खुमार छाने लगा है। कुछ लोग इसको लेकर तरह-तरह की टिप्पणियां भी कर रहे हैं। ऐसी ही एक आपत्तिजनक टिप्पणी दूसरे समुदाय के युवक ने कर दी। उसकी टिप्पणी के खिलाफ बजरंग दल (Bajrang Dal) कार्यकर्ता ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ेंः CCSU: 15 फरवरी से नहीं अब इस तारीख से शुरू हो रही मुख्य परीक्षाएं, विश्वविद्यालय ने जारी की स्कीम

जुबैर पहलवान नाम के युवक ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर वेलेंटाइन को लेकर टिप्पणी की थी। युवक ने वेलेंटाइन वीक को लेकर अपनी पोस्ट पर लिखा था कि आज से आशिकों के नवरात्र शुरू, आज देवी को फूल चढ़ाने का दिन है। युवक की इस टिप्पणी पर हंगामा शुरू हो गया। बजरंग दल के कार्यकर्ता सदर थाने पहुंच गए और पोस्ट करने वाले जुबैर पहलवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
यह भी पढ़ेंः Good News: अब यात्रियों को नहीं होगी परेशानी, शुरू हो रही हैं बंद की गईं ये ट्रेनें

रजबन बाजार निवासी अंकित त्रिपाठी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि मुस्लिम युवक ने हमारे देवियों के नवरात्रों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। ऐसे व्यक्ति समाज का माहौल खराब कर रहे हैं, इसलिए उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं मामले में विवाद खड़ा होने के बाद आरोपी युवक ने पोस्ट डिलीट कर दी। इस बारे में जब सदर एसओ विजय गुप्ता ने बताया कि जांच की जा रही है। युवक के बारे में पता लगाया जा रहा है। थाने में धार्मिक भड़काने के मामले में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

Hindi News / Meerut / VIDEO: Valentine पर विवादित पोस्ट से भड़के बजरंग दल के कार्यकर्ता, थाने में हंगामा, मुकदमा दर्ज कराया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.