यह भी पढ़ेंः CCSU: 15 फरवरी से नहीं अब इस तारीख से शुरू हो रही मुख्य परीक्षाएं, विश्वविद्यालय ने जारी की स्कीम जुबैर पहलवान नाम के युवक ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर वेलेंटाइन को लेकर टिप्पणी की थी। युवक ने वेलेंटाइन वीक को लेकर अपनी पोस्ट पर लिखा था कि आज से आशिकों के नवरात्र शुरू, आज देवी को फूल चढ़ाने का दिन है। युवक की इस टिप्पणी पर हंगामा शुरू हो गया। बजरंग दल के कार्यकर्ता सदर थाने पहुंच गए और पोस्ट करने वाले जुबैर पहलवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
यह भी पढ़ेंः Good News: अब यात्रियों को नहीं होगी परेशानी, शुरू हो रही हैं बंद की गईं ये ट्रेनें रजबन बाजार निवासी अंकित त्रिपाठी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि मुस्लिम युवक ने हमारे देवियों के नवरात्रों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। ऐसे व्यक्ति समाज का माहौल खराब कर रहे हैं, इसलिए उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं मामले में विवाद खड़ा होने के बाद आरोपी युवक ने पोस्ट डिलीट कर दी। इस बारे में जब सदर एसओ विजय गुप्ता ने बताया कि जांच की जा रही है। युवक के बारे में पता लगाया जा रहा है। थाने में धार्मिक भड़काने के मामले में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।