मेरठ

पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले की कुंडली खंगालेगी साइबर सेल

पुलिस अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि यह एक गंभीर मामला है और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले का पता लगाकर उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मेरठOct 03, 2018 / 08:08 pm

Rahul Chauhan

पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले की कुंडली खंगालेगी साइबर सेल

बागपत। बागपत पुलिस के ट्वीटर अकाउंट पर प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं व अधिकारियों के विरूद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों की जन्म कुंडली अब साईबर सेल खंगालेगी। इसके लिए नोएडा में सेल से सम्पर्क कर टिप्पणी करने वाले का पता लगाने को कहा गया है। पुलिस अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि यह एक गंभीर मामला है और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले का पता लगाकर उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

प्रशांत चौधरी की पत्नी 32 करोड़ की जमीन की मालिक, सालाना कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश

बताते चलें कि गत 29 सितम्बर को बागपत पुलिस के ट्वीटर अकाउंट पर एमडी सदरे आलम आईडी से पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह व पुलिस अधिकारियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए पोस्ट डाली गई थी। इस मामले को एएसपी शैलेष कुमार पाण्डेय ने काफी गंभीरता से लिया है और टिप्पणी पोस्ट करने वाली आईडी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर टिप्पणी पोस्ट करने वाला का पता लगाकर उसके विरूद्ध कार्रवाई करने के आदेश दिए।
यह भी पढ़ें

भीम आर्मी में फूट की बड़ी वजह बनी यह, चंद्रशेखर और उनकी मां पर लगाए गंभीर आरोप

इस मामले में मंगलवार को देर रात आईटी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एएसपी ने बताया कि टिप्पणी करने वाले का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है और शीघ्र ही उसका पता लगा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच साईबर सेल का सौंपी जा रही है। इसके लिए नोएडा में सेल के अधिकारियों से सम्पर्क साधा गया है और उन्हें आईडी देते हुए जांच कर टिप्पणी करने वाले का पता लगाने का अनुरोध किया गया है।
यह भी देखें : पुलिस ने इस गिरोह से बरामद की दो दर्जन से अधिक बाइक, एेसे मिनटों कर लेते थे चोरी

उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और टिप्पणी करने वाले का पता लगाकर उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। बताया गया है कि टिप्पणी करने वाले ने थाना चांदीनगर क्षेत्र में किसी एनकाउंटर की चर्चा करते हुए इस प्रकार की अभद्र टिप्पणी की है। पुलिस इस बात का भी पता लगाने के प्रयास कर रही है कि चांदीनगर क्षेत्र में किस का एनकांटर हुआ था।

Hindi News / Meerut / पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले की कुंडली खंगालेगी साइबर सेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.