मेरठ

चलते हुए फोन पर कर रहे हैं बात तो फंस सकते हैं दोतरफा मुसीबत में

फोेन पर अक्सर लोग राह चलते हुए बात करते हैं। लेकिन उनकी ये आदत उन्हें मुसीबत में डाल सकती है।

मेरठMay 05, 2018 / 05:17 pm

Rahul Chauhan

बागपत। आपने अक्सर लोगों को राह चलते फोन पर बात करते हुए देखा होगा। इनकी आदत होती है कि वह चलते हुए अपने फोन पर बात करते रहे। वहीं अगर आप भी राह चलते मोबाईल पर बात करते हैं तो जरा सावधान हो जाइए। नहीं तो हो सकता है आपको इसके चलते पुलिस व थाने के चक्कर काटने पड़े।
यह भी पढ़ें

33 लाख रुपये लेकर युवक कर रहा था ऐसा काम कि पास आए बदमाश और कर गए कंगाल

क्या है पूरा मामला

राह चलते लोगों को फोन पर बात करते हुए अब बदमाश अपना शिकार बना रहे हैं। वह लोगों के फोन स्नैच कर फरार हो जाते हैं। वहीं वारदात को इतनी तेजी से अंजाम दिया जाता है कि लोग इसे तुरंत समझ भी नहीं पाते। ऐसा ही एक मामला बागपत जिले का सामने आया है। पुलिस ने ऐसे चोरों का खुलासा किया है जो राह चलते फोन पर बात करने वाले लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। पुलिस ने आरोपीयों के पास से एक दर्जन मोबाईल फोन भी बरामद किये हैं। अभी पूछताछ में लगी पुलिस का कहना है कि अन्य लोगों से भी पुछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें

बिना टिकट कर रहे हैं सफर तो घबराए नहीं, बस करें ये काम तो टीटीई भी नहीं करेगा जुर्माना

पुलिस के लिए बना सिरदर्द

मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का है जहां रहने वाले दो मोबाईल चोर कोतवाली पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे। पुलिस काफी समय से इनकी तलाश कर रही थी। पुलिस की मानें तो ये चोर रास्ते में मोबाईल पर बात करने वाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे। चोर बाईक पर सवार होकर आते थे और राह चलते लोगों पर नजर रखते थे। जो लोग रास्ते में मोबाईल पर बात करता मिलता था उसके पास बाईक लगाकर उसका मोबाईल छीनकर फरार हो जाते थे। इसके बाद वह मोबाईल का डाटा चोरी कर उसे सस्ते में बेच देते थे।
यह भी देखें : योगी की मंत्री ने दलितों को लेकर दिया ऐसा बयान कि मच गया हड़कंप

एसपी बागपत जयप्रकाश ने बताया कि बीती शाम इन दोनों मोबाईल चोरों को बड़ौत एक पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया गया है। दोनों चोर बड़ौत के ही रहने वाले हैं। इनसे अभी भी पूछताछ की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि ये मोबाईल किसके थे और कहां से चोरी किये गये हैं।

Hindi News / Meerut / चलते हुए फोन पर कर रहे हैं बात तो फंस सकते हैं दोतरफा मुसीबत में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.