यह भी पढ़ेंः चोर को पसंद आ गया महिला दरोगा का मोबाइल, अपनी प्रेमिका से बात करते ही पकड़ा गया कर्इ घंटों तक लूटपाट करीब एक दर्जन बदमाश रस्सी के सहारे बिजलीघर के भीतर घुसे। इसके बाद चारों ओर से बदमाशों ने बिजलीघर को घेर लिया। भीतर घुसते ही उन्होंने सबसे पहले मोबाइल कब्जे में किए। इसके बाद मारपीट शुरू कर दी। घायल रिटायर सूबेदार जसवीर सिंह ने बताया कि बदमाश उनको भीतर बंद कर गए। जाते हुए शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी भी दी। दहशत के कारण वे लोग करीब दो घंटे तक भीतर ही बंद रहे, लेकिन जब उन्हें पक्का यकीन हो गया कि बदमाश चले गए हैं तब उन्होंने शोर मचाया।
यह भी पढ़ेंः नकली दुल्हन आैर रिश्तेदार भी फर्जी, शादी के नाम पर युवकों के साथ ठगी करता था ये गिरोह ग्रामीणों ने जताया गुस्सा इसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण बिजलीघर पहुंचे अौर पुलिस को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ भी काफी गुस्सा जताया। पुलिस ने डकैती को दबाए रखा आैर सोमवार की दोपहर के बाद आला अफसरों को इसकी जानकारी दी। एसपी देहात अखिलेश पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बदमाशों की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं।