यह भी पढ़ेंः पेस्टीसाइड कंपनी में भीषण आग, केमिकल्स के ड्रमों में धमाके, बाहर से मंगवानी पड़ी दमकल गाड़ियां, देखें वीडियो एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी व्यापारी से मोबाइल फोन पर एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। वह भी मदन भइया के नाम से। आॅडियो टेप में व्यापारी से बदमाश खुलेआम रंगदारी मांगने की बात की और न देने पर उसको अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। इस व्यापारी का नाम वसीम है और ये गत्ते और रद्दी का काम करता है। वसीम के अनुसार उसके मोबाइल पर फोन आया और फोन करने वाले ने अपने को कुख्यात मदन भइया का राइट हैंड बताया। इसके बाद उसने वसीम से एक करोड़ का इंतजाम 24 घंटे में करने को कहा। रुपये न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।
यह भी पढ़ेंः Patrika News@9pm: एक क्लिक में पढ़िए 5 बड़ी खबरें एक करोड़ की बजाय 50 लाख व्यापारी ने अपने बच्चों की दुहाई दी और एक करोड़ रुपये देने में असमर्थ बताया। इसके बाद फिर बदमाश का फोन आया और 50 लाख का इंतजाम करने की बात कही। पैसे का इंतजाम न करने पर 24 घंटे में अंजाम भुगतने की धमकी मिली। इसके बाद से ही व्यापारी और उसका परिवार दहशत में है। आज वह एसएसपी कार्यालय पहुंचा और उसने आप बीती बताई।
यह भी पढ़ेंः वीके सिंह ने यहां माेबाइल एटीएम वैन की शुरू, इन लोगों को होगा फायदा, देखें वीडियो तीन महीने पहले भी मांगी थी रंगदारी व्यापारी का कहना है कि तीन महीने पहले उसकी बहन की शादी थी, तब उससे एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी। अब एक हफ्ते पहले उससे 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है, मदन भइया के नाम पर। उसका कहना है कि कुछ लड़कों का गैंग है जो इस काम को कर रहा है। उन्होंने व्यापारी के ऊपर धारा 307 का केस लगाने की कोशिश की थी। व्यापारी ने बताया कि फिरौती मांगने वाला मुख्य आदमी आसिफ है, जो फरार चल रहा है। उसको उसके घर वालों ने भी बेदखल किया हुआ है। ये लोग उसके मर्डर की प्लानिंग कर रहे हैं। एसपी सिटी डा. एएन सिंह ने बताया कि रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इसकी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।