इन गिरफ्तारी पर एसएसपी ने बताया कि पुलिस बदर को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में पेश कर रही है। कोर्ट से पुलिस कर सकती है रिमांड की मांग करेगी। आपको बता दें कि मेरठ में बीती रविवार मॉब लीचिंग के विरोध में पहले फैज-ए-आम कॉलेज में मुस्लिम युवकों की एक सभा हुई। जिसमें सैकडों युवकों ने भाग लिया था। इस सभा की और शांति मार्च की कोई अनुमति प्रशासन औऱ पुलिस की ओर से नहीं दी गयी थी। लेकिन कानून का उल्लंघन करते हुए जुलूस निकाला गया औऱ पुलिस पर पथराव भी किया गया। जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। इस प्रकरण में मेरठ के तत्कालीन एसएसपी ओर आईजी का ट्रांसफर हो गया था। इस पूरे मामले में सरकार बहुत सख्त रुख अपनाए हुए है। हिंसक प्रदर्शन के बाद मुख्य आरोपी बदर अली सहित अब तक 49 नामजद आरोपी गिरफ्तार हो चुके है।