यह भी पढ़ेंः PAC के सात जवानों समेत 10 नए संक्रमित केस, कुल Corona मरीजों की संख्या हुई 386 मेरठ के जागृति विहार सेक्टर छह में रहने वाली पूर्वी त्यागी अपने नाना अनिल त्यागी के साथ जागृति विहार के सेक्टर छह में रहती है। बच्ची की मां प्रीति त्यागी दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती हैं। लॉकडाउन के कारण वे मेरठ नहीं आ सकी। 22 मई को पूर्वी का जन्मदिन था, ऐसे में पूर्वी लगातार प्रीति से घर आने और केक लाने की जिद कर रही थी। काफी जिद पर भी पूर्वी नहीं मानी तो प्रीति ने मेरठ के डीएम अनिल ढींगरा को ट्विटर पर ट्वीट कर अपनी परेशनी उन्हें बताई। उन्होंने डीएम से पूर्वी के लिए केक का इंतजाम करने की गुहार लगाई। डीएम अनिल ढींगरा ने बच्ची के घर का पता लेकर उसके लिए अपने कर्मचारी द्वारा घर पर केक भिजवाया और ट्विटर पर उसे विश भी किया। केक देखते ही पूर्वी खुशी से फूली नहीं समाई। जन्मदिन मनाने के बाद पूर्वी और उसकी मां व परिवार के अन्य लोगों ने बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए डीएम को थैंक्यू कहा।