मेरठ

योगी सरकार केे इस दावे की पोल खोल रही यह बीए की छात्रा, उसके साथ क्या-क्या हो रहा जानिए

अपने पिता के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची, कार्रवार्इ का आश्वासन

मेरठMay 05, 2018 / 10:35 pm

sanjay sharma

मेरठ। योगी आदित्यनाथ सरकार के महिला सुरक्षा को लेकर किए जा रहे दावे खोखले साबित हो रहे हैं। यह हम नहीं कह रहे खुद वे महिलाएं और युवतियां कह रही हैं जो उत्पीड़न की शिकार हो रही है। प्रदेश में आए दिन महिलाओं से दुष्कर्म और उनके साथ मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसके बाद भी प्रदेश और केंद्र सरकार महिलाओं की सुरक्षा के प्रति किए गए प्रयासों का दंभ भरती नहीं थकती।
यह भी पढ़ेंः नहाने से मनाकर करने पर यहां हो गया खूनी संघर्ष, कर्इ घायल

यह भी पढ़ेंः हिन्दू संगठनों में उबाल, इन्होंने प्रधानमंत्री से कर दी यह बड़ी मांग

बीए की परीक्षा छोड़नी पड़ी

जिले में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ‘खाकी’ कितने ही दावे करती रहे, लेकिन शहर में मनचलों का खौफ यहां अभी भी महिलाओं और छात्रों के बीच बरकरार है। शनिवार को कप्तान कार्यालय पहुंची एक छात्रा ने बताया कि मनचलों की दहशत के चलते उसे बीए की परीक्षा छोड़नी पड़ी। उसने सुरक्षा की गुहार लगाई है। छात्रा को मनचलों के डर के चलते अपना करियर तक दाव पर लगाना पड़ गया। उसके बाद भी मनचलों के हौंसले बुलंद हैं। रोते हुए छात्रा ने बताया कि उसने मनचलों के डर के कारण घर से निकलना तक बंद कर दिया है। वह अपने घर की छत पर भी नहीं जाती। मोबाइल भी बंद रखती है।
यह भी पढ़ेंः मोदी आैर योगी के ‘बेटी बचाआे, बेटी पढ़ाआे’ नारे का यहां उड़ रहा मखौल, इस बच्ची से जानिए

यह भी पढ़ेंः यह अभिनेत्री राजनीति में आने के लिए है बेचैन, पार्टी पर पत्ते नहीं खोले

पिता के साथ एसएसपी से मिली

मेडिकल थाना क्षेत्र की गढ़ रोड निवासी एक छात्रा अपने पिता के साथ कप्तान कार्यालय पहुंची। छात्रा ने बताया कि वह छीपी टैंक स्थित एक काॅलेज की छात्रा है। उसने आरोप लगाया कि पिछले छह माह से काॅलेज जाते समय लालकुर्ती हंडिया माेहल्ला निवासी समीर पुत्र गुलफाम और इमरान पुत्र ताहिर उसके साथ अश्लील हरकतें करते थे। विरोध करने पर उसे उठाकर ले जाने की धमकी देते थे। आज सुबह वह अपनी बीए की परीक्षा देने जा रही थी। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने उसे हापुड़ अड्डे पर रोककर छेड़छाड़ शुरू कर दी। दहशत के चलते वह उल्टे पांव घर वापस लौट गई और उसकी परीक्षा छूट गई। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवार्इ की मांग की।
यह भी पढ़ेंः दो अप्रैल को उपद्रव करने वालों की पहचान, पुलिस कस रही शिकंजा

एसएसपी ने कहा

कप्तान राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और छात्रा को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी। थाना पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं।

Hindi News / Meerut / योगी सरकार केे इस दावे की पोल खोल रही यह बीए की छात्रा, उसके साथ क्या-क्या हो रहा जानिए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.