बड़ी खबर: आजम खान ने किया राम मंदिर के समर्थन का ऐलान!, कहा- हम देंगे मंदिर निर्माण को हरी झंडी बता दें कि आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर विश्वविद्यालय गड़बड़ियों की शिकायत की जांच एसआईटी कर रही है। आरोप है कि सरकारी खर्च और वक्फ की जमीन पर बने शोध संस्थान को गलत तरीके से 99 साल के लिए ट्रस्ट को लीज पर दे दिया गया है। इसी को लेकर जांच जारी है। वहीं हाल ही में जौहर यूनिवर्सिटी की पानी की टंकियों के कनेक्शन काट दिए गए थे। इस कार्रवाई से सपा नेता आजम खान बेहद निराश हैं।
यूपी के इस डीएम ने की बड़ी कार्रवाई, भाजपा सरकार की एजेंसियों के खिलाफ ही ठोका केस, देखें वीडियो- उन्होंने कहा कि जौहर विश्वविद्यालय बच्चों की तालीम (शिक्षा) के लिए विश्वविद्यालय बनाया गया है, न कि कोई वेश्यालय या मदिरालय है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जौहर यूनिवर्सिटी की पानी की टंकियों के कनेक्शन कटवा दिए, जो बेहद शर्मनाक है। आजम खान ने मेरठ में लोगों को यकीन दिलाया कि दलों के शीर्ष नेताओं को छोड़कर स्थानीय लोगों को ही टिकट दिया जाएगा, जिससे धर्म के नाम पर रानजीति करने वालों को हराया जा सके।