मेरठ में बाबा औघड़नाथ मंदिर सावन में भगवान आषुतोष का अभिषेक करने के लिए आने वाले भक्तों के स्वागत के लिए तैयार किया गया है। धवल संगमरमर की कांति से मंदिर का गर्भ गृह चमक रहा है। औघड़नाथ मंदिर में इस बार विशेष लाइटें लगाई गई हैं। जिससे पूरा मंदिर जगमग हो रहा है।
सावन को लेकर मंदिर समिति की सरगर्मियां बढ़ गई हैं। सावन आज 4 जुलाई से आरंभ हो गया है। सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को है। इस बार सावन पूरे दो महीने का होगा। ऐसे में सावन के सोमवार भी 4 के स्थान पर 8 होंगे। इस कारण से सावन का महत्व और अधिक बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें