उन्होंंने बताया कि बॉडी पर टैटू होली के समय नहीं बनवाना चाहिए। क्योंकि इन दिनों में लोग शराब या अल्कोहल का सेवन करते हैं। टैटू बनवाने के दौरान खून बहने का खतरा पहले से कहीं ज्यादा हो सकता है। टैटू बनवाने के लिए कम से कम एक हफ्ते पहले से जमकर पानी पीना चाहिए। मुबाशीर बशीर बेग का मानना है कि इस दौरान कम से कम दो लीटर पानी रोज पीना चाहिए। उन्होंने बताया कि टैटू बनवाने के लिए जाने से पहले हमेशा पेट भरकर खाना खाना चाहिए। होली रंगों का त्यौहार है। ऐसे में रंगों से त्वचा को एलर्जी होती है। टैटू को स्किन इंफेक्शन आसानी से अपनी चपेट में ले लेते हैं। इंफेक्शन से बचाने के लिए अक्सर इन्हें पट्टी, बैंडेज या क्लिंग रैप से कवर कर दिया जाता है। इसलिए भी होली पर अक्सर टैटू नहीं बनवाना चाहिए।
यह भी पढ़े : New drug for cancer and fatty liver : फैटी और कैंसर लीवर के इलाज में रामबाण ‘पिक्रोलिव’ का क्लीनिकल ट्रायल शुरू मुबाशीर बशीर बेग एक फास्टेस्ट टैटू आर्टिस्ट हैं और उनका टैटू स्टूडियो श्रीनगर में हैं। इनसे फुटबाल खिलाड़ी से लेकर कई दिग्गज फिल्म अभिनेता और अभिनेत्री भी टैटू बनवा चुके हैं। देश का एकमात्र बाड़ी पियरसन और टैटू स्टूडियो घाटी में इन्होंने ही खोला था। टैटू एक्सपर्टस मुबाशीर बशीर बेग ने युवाओं से होली पर टैटू नहीं बनवाने को कहा है। उन्होंने कहा कि होली के मौके पर खासकर युवा अक्सर अपने हाथ और अन्य स्थानों पर टैटू बनवाते हैं जो कि होली पर काफी आकर्षक दिखते हैं। लेकिन इनको होली के आसपास नहीं बनवाना चाहिए। अगर बनवा रहे हैं तो कम से कम दो हफ्ते तक स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाने के इस रूटीन को अपनाते रहे।
…..
…..