मेरठ

घर में खींचकर दुष्कर्म की कोशिश, दूसरे संप्रदाय के युवक पर FIR

UP Crime: मेरठ के कंकरखेड़ा हाईवे स्थित एक गांव में 18 वर्षीय युवती को दूसरे समुदाय के मोहम्मद उमर ने घर में खींचकर दुष्कर्म की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है।

मेरठOct 29, 2024 / 05:02 pm

Aman Pandey

UP Crime: कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित एक गांव निवासी ग्रामीण ने रविवार को थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उनकी बेटी दोपहर के समय अपनी ताई के घर पर जा रही थी। इसी बीच सांप्रदायिक विशेष के युवक ने उसका रास्ता रोक लिया। जिसके बाद दोनों आरोपी पीड़ित किशोरी को खींचकर घर में ले गए। जहां आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की कोशिश की।
किशोरी के चीखने पुकराने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़े। जिसके बाद आरोपी मौके से भाग गया। परिजन ने पुलिस को कॉल कर सूचना दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

दलित युवती से गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार

किठौर क्षेत्र के गांव निवासी अनिकेत और कुलप्रीत उर्फ शोभित को पुलिस ने ललियाना गेसूपुर मार्ग पर ईदगाह के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के गांव निवासी युवती को आरोपी दो साल पहले नशीला पदार्थ सुंघाकर किठौर के एक होटल में ले गए थे। आरोपियों ने पीड़िता से सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस का कहना है की तीसरे आरोपी अंकित को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

प्रयागराज में आपस में भिड़े कांग्रेसी, अजय राय के सामने चले लात-घूंसे, मोना मिश्रा को उतरना पड़ा मंच से नीचे

Hindi News / Meerut / घर में खींचकर दुष्कर्म की कोशिश, दूसरे संप्रदाय के युवक पर FIR

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.