बताया जा रहा है कि सरधना के सलावा गांव में मतदान के दौरान किसी बात को लेकर पीठासीन अधिकारी की मतदान केंद्र के भीतर आए कुछ युवकों से झडप हो गई। बताया जाता है कि पीठासीन अधिकारी ने मतदान केंद्र के भीतर आए युवकों को बाहर जाने के लिए कहा था। लेकिन युवकों ने पीठासीन अधिकारी की एक नहीं सुनी और पीठासीन अधिकारी ने जब सख्ती दिखाई तो युवकों ने पीठासीन अधिकारी पर हमला कर मारपीटकर घायल कर दिया। पीठासीन अधिकारी को पिटता देख बीच—बचाव के लिए मतदान केंद्र के अंदर तैनात एक पुलिसकर्मी आया तो युवकों ने उसके साथ भी मारपीट की। पीठासीन अधिकारी और सिपाही दोनों ही घायल हो गए।
यह भी पढ़े : UP Assembly Elections 2022 : प्रदेश की सबसे बुजुर्ग महिला 110 साल की शीश कौर ने किया वोट, मोदी को लेकर दिया ये जवाब पीठासीन अधिकारी और सिपाही पर हमले की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और उन्होंने स्थिति को संभाला। एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रहे हैं। बता दे कि सरधना विधानसभा सीट पर भाजपा और सपा रालोद गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है। इस सीट पर भाजपा की तरफ से संगीत सोम तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि सपा से अतुल प्रधान चुनाव मैदान में हैं।