मेरठ

UP Assembly Elections 2022 : मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी और सिपाही पर हमला,एसएसपी मौके पर

UP Assembly Elections 2022 मेरठ में मतदान के दौरान कुछ छुटपुट हिंसा की खबरें भी आ रही हैं। कुछ घंटे पहले जहां किठौर विधानसभा क्षेत्र के भडौली गांव में भाजपा और सपा समर्थकों के बीच टकराव की खबरें आई थी। वहीं अब सरधना क्षेत्र से एक और घटना सामने आई है। जिसमें मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी को मारपीटकर घायल कर दिया है। एसएसपी मौके पर पहुंच गए हैं।

मेरठFeb 10, 2022 / 03:59 pm

Kamta Tripathi

UP Assembly Elections 2022 : मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी और सिपाही पर हमला,एसएसपी मौके पर

UP Assembly Elections 2022 मेरठ में पहले चरण का मतदान हो रहा है। मतदान समाप्त होने में अब मात्र तीन घंटे ही शेष हैं। लेकिन इसी बीच सरधना विधानसभा क्षेत्र में हिंसा की घटना सामने आई है। जहां पर एक मतदान केंद्र में पीठासीन अधिकारी के साथ मरपीट कर दी गई। मारपीट में पीठासीन अधिकारी घायल हो गए हैं। उनको काफी चोंटे आई है। पीठासीन अधिकारी को अस्पताी में भर्ती कराया गया है। वहीं पोलिंग बूथ के भीतर मारपीट होती देख एक सिपाही बीच—बचाव करने के लिए आया तो उसको भी मारपीट का घायल कर दिया गया। इसी बीच काफी संख्या में पुलिसकर्मी और आलांधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया है। घटना की जानकारी के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली है। एसएसपी ने थाना पुलिस केा सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

बताया जा रहा है कि सरधना के सलावा गांव में मतदान के दौरान किसी बात को लेकर पीठासीन अधिकारी की मतदान केंद्र के भीतर आए कुछ युवकों से झडप हो गई। बताया जाता है कि पीठासीन अधिकारी ने मतदान केंद्र के भीतर आए युवकों को बाहर जाने के लिए कहा था। लेकिन युवकों ने पीठासीन अधिकारी की एक नहीं सुनी और पीठासीन अधिकारी ने जब सख्ती दिखाई तो युवकों ने पीठासीन अधिकारी पर हमला कर मारपीटकर घायल कर दिया। पीठासीन अधिकारी को पिटता देख बीच—बचाव के लिए मतदान केंद्र के अंदर तैनात एक पुलिसकर्मी आया तो युवकों ने उसके साथ भी मारपीट की। पीठासीन अधिकारी और सिपाही दोनों ही घायल हो गए।
यह भी पढ़े : UP Assembly Elections 2022 : प्रदेश की सबसे बुजुर्ग महिला 110 साल की शीश कौर ने किया वोट, मोदी को लेकर दिया ये जवाब

पीठासीन अधिकारी और सिपाही पर हमले की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और उन्होंने स्थिति को संभाला। एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रहे हैं। बता दे कि सरधना विधानसभा सीट पर भाजपा और सपा रालोद गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है। इस सीट पर भाजपा की तरफ से संगीत सोम तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि सपा से अतुल प्रधान चुनाव मैदान में हैं।

Hindi News / Meerut / UP Assembly Elections 2022 : मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी और सिपाही पर हमला,एसएसपी मौके पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.