मेरठ

मेरठ स्पोर्ट्स स्टेडियम में वेटलिफ्टर ने एथलीट पर किया चाकू से हमला, आईसीयू में भर्ती

Kailash Prakash Sports Stadium Meerut पश्चिमी उप्र के एक मात्र कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर में खूनी वारदात हो गई। जिसमें ने दो एथलीट पर धारदार चाकू से हमला कर उनको घायल कर दिया। जिसमें से एक एथलीट की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि कैलाश प्रकाश स्पोटर्स स्टेडियम अब दिनों दिन अराजकता का गढ बनता जा रहा है। कैलाश प्रकाश स्टेडियम में तपकर निकले खिलाड़ियों ने देश को कई मेडल दिलवाए हैं।

मेरठSep 01, 2022 / 01:05 pm

Kamta Tripathi

मेरठ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में वेटलिफ्टर ने एथलीट पर किया चाकू से हमला, खिलाड़ी आईसीयू में भर्ती

Kailash Prakash Sports Stadium Meerut मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज गुरुवार को सुबह हुई चाकूबाजी में एक एथलीट गंभीर रूप से घायल हो गया। बता दें कि कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम उप्र में खेल का बड़ा गढ माना जाता है। इस स्टेडियम में तपकर निकले खेल प्रतिभाओं ने मेरठ और देश का नाम विदेशों में रोशन किया है। खिलाडियों ने क्रिकेट और अन्य खेलों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल तक जीता है। वहीं कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज खूनखराब हो गया। आज स्टेडियम में खिलाड़ियों के आपसी विवाद में जमकर चाकू चले। जिसमें एक एथलीट गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल एथलीट को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर एथलीट को आइसीयू में रखा है।
हमला करने वाले वेटलिफ्टर खिलाड़ी यशवर्धन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बताया जाता है कि स्टेडियम में आज सुबह एक वेटलिफ्टर यशवर्धन ने दो एथलीटों पर धारदार चाकू से हमला बोल दिया। जिसमें एथलीट राहुल को छाती से लेकर पेट तक कई गहरे घाव हुए हैं। उसके साथ ही दूसरे खिलाड़ी अनुराग पटेल के हाथ और अन्य जगहों पर चाकू के गहरे घाव हैं। हमले में घायल दोनों एथलीट को पास के ही अस्पताल में ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक एथलीट को आईसीयू में रखा है। स्टेडियम कोच और पुलिस मौके पर मौजूद हैं। प्राथमिक सूचना के मुताबिक राहुल और अनुराग स्टेडियम के कुश्ती हॉल में स्थित फिजियो थेरेपी सेंटर से बाइक से बाहर निकले थे। इसी दौरान बाहर बास्केटबॉल कोर्ट के पास बैठे वेटलिफ्टर यशवर्धन ने दोनों खिलाड़ियों पर कुछ कमेंट पास किया।
यह भी पढ़ें

hastinapur double murder : पीएनबी मैनेजर की पत्नी और बच्चे की हत्या मामले में देवर सहित कई पुलिस हिरासत में, हाथ लगे अहम सुराग

इसी बात पर इनकी आपस में पहले कहासुनी हुई इसके बाद वेटलिफ्टर यशवर्धन ने दोनों एथलीट पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। इससे पहले कि दोनों संभल पाते वेटलिफ्टर यशवर्धन ने चाकू से ताबड़तोड़ कई प्रहार दोनों पर किए और मौके से फरार हो गया। उसके पीछे स्टेडियम के गार्ड भागे। जिसे कुछ दूरी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया और सिविल लाइन थाने में ले गए। घटना की जानकारी थाना सिविल लाइन पुलिस को दी गई। थाना पुलिस भी मौके पर तुरंत पहुंची। तब तक घायल दोनों खिलाड़ियों को नजदीक के अस्पताल में अन्य खिलाड़ी लेकर जा चुके थे। पुलिस ने घटना की जांचपड़ताल शुरू की है। वहीं खेल विभाग आरोपी वेटलिफ्टर यशवर्धन से पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि पहले भी दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। जिसके बाद आज आरोपी वेटलिफ्टर यशवर्धन हमले की ताक में ही आया था।

Hindi News / Meerut / मेरठ स्पोर्ट्स स्टेडियम में वेटलिफ्टर ने एथलीट पर किया चाकू से हमला, आईसीयू में भर्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.