आज मेरठ में पीएफआई सदस्यों पर कार्रवाई के क्रम में सुबह थाना देहली गेट क्षेत्र में एटीएस ने गुपचुप तरीके से दबिश दी। इस दौरान स्थानीय पुलिस को भी इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई। बताया गया कि जिस व्यक्ति की तलाश में टीम पहुंची वह पहले ही फरार हो गया था। बुधवार देर रात से देश भर में पीएफआई के सदस्यों की धरपकड़ के लिए एटीएस और अन्य सुरक्षा एजेंसी छापेमारी कर रही हैं। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा का प्लान मेरठ में ही बना था। जिसमें पीएफआई की भूमिका मुख्य थी। जांच के बाद पीएफआई के कार्यालय पर छापे भी मारे गए थे। आज गुरुवार सुबह करीब छह बजे एटीएस की टीम थाना दिल्ली गेट पहुंची।
यह भी पढ़ें