मेरठ

अतीक अहमद की हत्या के बाद मेरठ में करीबियों की उड़ी नींद, घर पर सन्नाटा

प्रयागराज में अतीक अहमद की हत्या के बाद मेरठ में उसके करीबियों की नींद उड़ गई है। उनके घर सन्नाटा पसरा हुआ है।

मेरठApr 16, 2023 / 09:12 am

Kamta Tripathi

अतीक अहमद हत्या

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में गोलियों से हत्या कर दी गई है। दोनों भाइयों की हत्या उस दौरान हुई जब मेडिकल कराने के लिए काल्विन हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था। इससे पहले अतीक के बेटे असद अहमद और उसके साथी गुलाम को झांसी में मुठभेड़ में मार गिराया था।

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को पांच दिनों की रिमांड पर प्रयागराज लाया गया था। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही थी। गत दिनों उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। माफिया अतीक अहमद का मेरठ से बहुत पुराना नाता रहा है।

यह भी पढ़ें

Atiq Ahmad Murder: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद मेरठ में हाईअलर्ट, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से लगातार मेरठ का नाम सुर्खियों में है। मेरठ में अतीक अहमद की बहन और जीजा रहते हैं। उमेश पाल हत्या मामले में डॉ. अखलाक को जेल भेजा जा चुका है। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल बमबाज मुस्लिम गुडडू भी मेरठ डा. अखलाक के घर पनाह पा चुका है।
शूटर गुड्डू मुस्लिम और माफिया अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक के सीसीटीवी फुटेज वायरल हुए थे। इसके बाद अतीक के बेटे असद और राधना गांव के पूर्व प्रधान उमर अली के बेटे सद्दाम का फोटो भी वायरल हुए थे।
एसटीएफ की जांच में सामने आया कि हत्याकांड के बाद माफिया अतीक का बेटा असद दो साथियों के साथ घर पर आया था।
पुलिस को उसकी भनक लग गई थी, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। उमेश पाल हत्याकांड के मामले में अतीक के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया था। मेरठ में अतीक अहमद के रिश्तेदारों की नींद उड़ी हुई है। उनके घरों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

Hindi News / Meerut / अतीक अहमद की हत्या के बाद मेरठ में करीबियों की उड़ी नींद, घर पर सन्नाटा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.