scriptAsad Ahmad Encounter: असद का निकाह उसकी बुआ की बेटी से तय था, सेहरा की ज‌गह अर्थी सजी | Asad Ahmad Encounter: Asad's marriage fixed with his aunt's daughter | Patrika News
मेरठ

Asad Ahmad Encounter: असद का निकाह उसकी बुआ की बेटी से तय था, सेहरा की ज‌गह अर्थी सजी

Asad Ahmad Encounter: इसी साल मेरठ में होना था असद का निकाह। अतीक की बहन की शादी मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के भवानी नगर में सरकारी डॉक्टर अखलाक अहमद से हुई थी।

मेरठApr 13, 2023 / 08:28 pm

Upendra Singh

asad_.jpg
पुलिस जांच में पता चला था असद का निकाह इसी साल मेरठ में ही उसकी बुआ यानी अतीक की बहन की बेटी से होना था। शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन उमेश पाल हत्‍याकांड की वजह से सब गड़बड़ हो गई।
रिश्ता तय हो गया था। दोनों परिवार तैयारियों में जुटे थे। इसी बीच उमेश पाल हत्याकांड हो गया। आरोप असद पर भी आ गया और गुरुवार को असद एनकाउंटर में मारा गया।

पुलिस अतीक के बहनोई अखलाक को अरेस्ट कर चुकी है
अतीक का बहनोई डॉक्टर अखलाक गिरफ्तार हो गया। उसके ऊपर भी उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल होने का आरोप है। नौकरी से बर्खास्त करने की भी तैयारी चल रही है। अखलाक की पत्नी और जिस लड़की से असद का निकाह होने की बात कही जा रही है उसे भी पुलिस उमेश पाल मर्डर में आरोपी बना चुकी है।
मेरठ में अतीक की बहन की हुई है शादी
अतीक की बहन की शादी मेरठ में हुई है। नौचंदी थाना क्षेत्र के भवानी नगर में उसका घर है। अतीक के बहनोई अखलाक अहमद सरकारी डॉक्टर ‌हैं। मेरठ के भावनपुर सरकारी अस्पताल में अखलाक डॉक्टर है।
एक साल पहले पुलिस ने अतीक के बेटे अली को डॉक्टर के यहां से पकड़कर पूछताछ की थी। इस बार प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में मेरठ के डॉक्टर अखलाक परिवार का नाम भी आया है।

अखलाक की पत्नी यानी अतीक की बहन लगातार पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रही थी। प्रयागराज में जाकर उसने अतीक की पत्नी और अपनी बेटी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस पर अतीक और असद को मार डालने की साजिश रचने का आरोप लगाया था।

Hindi News / Meerut / Asad Ahmad Encounter: असद का निकाह उसकी बुआ की बेटी से तय था, सेहरा की ज‌गह अर्थी सजी

ट्रेंडिंग वीडियो