यह भी पढ़ें
तेज रफ्तार ट्रक ने एक ही परिवार के तीन लोगों को पहुंचाया यम के द्वार, हादसा देख कांप गई रूह
मेरठ सहित कई जिलों में कर चुका है लाखों की ठगी किरन गोस्वामी मूलरूप से नोएडा का निवासी बताया जाता है। इसके खिलाफ थाना सिविल लाइन मेरठ में ठगी का मुकदमा दर्ज है। विदेश में भेजने के नाम पर किरन ने कई राज्यों में ठगी की थी। मुजफ्फरनगर निवासी रहबर रजा और उसके भाई से दस लाख रुपये की ठगी हो चुकी है। इसके अलावा कंपनी की फ्रेंचाइजी देने की बात कहकर मेरठ में किरन गोस्वामी कई लोगों से धोखाधड़ी कर चुका है। फोटो वायरल होने पर पीडितों ने दी पुलिस को सूचना आर्यन के साथ धोखाधड़ी के आरोपी किरन का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो ठगी के शिकार हुए रहबर सिविल लाइन थाने पहुंचे। रजा ने बताया कि 26 फरवरी 2020 को उन्होंने धोखाधड़ी का मुकदमा सिविल लाइन थाने में कराया था। पीड़ित ने कहा कि आरोपी डेढ़ साल से मेरठ से वांछित है और वह खुलेआम आर्यन के साथ मुंबई में सेल्फी लेता दिख रहा है। इसकी जानकारी लगते ही सिविल लाइन पुलिस ने किरन गोस्वामी की तलाश की तो पता चला कि वह पुणे जेल में बंद है।
इस मामले में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि मेरठ पुलिस धोखाधड़ी के आरोपी किरन गोस्वामी को बी वारंट के तहत मेरठ लेकर आएगी। ठगी के मामले में वह पुणे की जेल में बंद है। पुलिस टीम पुणे भेजी गई थी।